logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)

Baulk (balk)
बॉक एक चौकोर, लठ्ठा, सिल्ली या दो स्थलों की खुदाई के बीच की भूमि।

Bay
खंडक 1. किसी संरचना के प्रमुख भागों में से एक जैसे किसी वियर, नियंत्रक अथवा पुल के दो प्रस्तम्भों के बीच का भाग। 2. किसी शाखा वाहिका के मुख्य कर्मान्त के आसन्न एक वाहिका का स्थानीय विस्तारण।

Bearer
धारक एक क्षैतिज प्रकाष्ठ जो अन्य प्रकाष्ठों का आलम्ब हो।

Bearing capacity
धारण क्षमता भार प्रति इकाई भारित क्षेत्र जिसको भूमि अथवा स्थूणा संभाल सकती हो।

Bearing pile
धारक पाइल वह पाइल जो अपने नीचे स्थित कठोर स्तर पर समस्त भार स्थानांतरित करता है, धारक पाइल कहलाता है।

Bearing stratum
धारक स्तर विचारार्थ भार को धारण करने के लिये चुना गया सबसे अधिक उपयुक्त, मितव्ययी स्तर, निर्माण तल अथवा आधार।

Bed
आधार तल एक ही रद्दे की ईंटों अथवा पत्थर का निचला पृष्ठ आधार तल कहलाता है।

Bedding plane
संस्तरण तल मूलरूप से अवसादी निक्षेप के दो आसन्न पटल अथवा संस्तरों को जोड़ने वाला समतल।

Bed joint
पड़ी दरज ऐसी संधि जिसमें एक पत्थर दूसरे पर दबाव डाले, उदाहरणार्थ भित्ति में एक क्षेतिज संधि अथवा किसी मेहराब के डाट पत्थरों के बीच की विकिरित संधि।

Bed rock
अश्माधार इंजीनियरी में मृदा कहलाने वाले नर्म निक्षेप के नीचे की कठोर आधार शैल।


logo