logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)

Basement wall
अधोगृह भित्ति एक सामान्य-आकार की प्रास भित्ति जिसमें प्रथम तल छतपट के अपवर्तन को रोकने के लिये अतिरिक्त प्रतिरोध होता है।

Base plate
आधार पट्टिका संरचना के किसी अवयव से आने वाले संकेंद्रित भार को वितरित करने वाली आधार पट्टिका।

Base plate, adjustable
समायोज्य आधार पट्टिका ऐसी आधार पट्टिका जिसमें ऊर्ध्वाधर समायोजन की व्यवस्था हो।

Base saturation
क्षार संतृप्ति PH-7 या उससे अधिक से धातुक धनायन द्वारा संतृप्त विनिमय क्षमता।

Basoid
बेसाइड क्षारीय गुण प्रदर्शित करने वाले कोलाइड।

Bat
रोड़ा यदि ईंट को चौड़ाई में दो बराबर लम्बाई के टुकडों में तोड़ दिया जाए तो प्रत्येक टूटे टुकड़े को रोड़ा कहा जाता है।

Bath and W.C.
स्नानागर व शौच कुण्ड निजी सुविधाओं के लिए शयन कक्ष से जुड़ा हुआ 2.5 मी. X 3 मी. आमाप का सुसंवातित एक ऐसा कमरा जिसमें एक स्थान टब, फुहारा, मुँह-हाथ धोने के लिए धावन कुंड, एक शौच कुण्ड, एक छोटा पुस्तक शैल्फ, तौलिया के लिये रैक व कपड़ों के लिये खूँटी आदि लगी होती है। इसमें सफेद रंगीन या नमूनेदार सुन्दर टाईलें फर्श आदि दीवारों पर पाँच फुट ऊँचाई तक लगाई जाती हैं अथवा मौजेक फर्श बना दीवारों पर पाँच फुट तक टाइलें लगा दी जाती हैं और दरवाजे, खिड़की व रोशनदान में धुँधले काँच का उपयोग किया जाता है।

Batter peg
सलामी खूँटी प्रवणता की सीमा निर्धारित करने के लिये जमीन में ठोकी गई खँटी।

Batter pier
सलामी पाया प्रवण पार्श्व वाली भूमिगत ईषा। प्रवणता की सीमा प्रायः एक क्षैतिज से छहः ऊर्ध्वाधर तक सीमित होती है।

Batter rule
सलामी नियम साहूलयुक्त एक ऐसा बोर्ड जिसका एक किनारा भित्ति की सलामी अथवा प्रवणता के अनुसार कटा होता है।


logo