logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)

Barbed wire
काँटेदार तार जस्ती लोहे के ऐसे दो तारों को उमेठ कर बनाया गया तार जिनमें से एक में 13 मि.मी. से 18 मि.मी. तक लम्बे काँटे होते हैं जिनकी नोकें जिस तार से उन काँटों को बनाया जाता है उसके अक्ष से 30º सें. के कोण पर तार को काट कर पैनी बनाई जाती हैं। काँटेदार तार चार प्रकार का होता है और सौ किलो काँटेदार की लम्बाई 1000 मी. से. 2000 मी. तक होती है।

Bar dog
छड़ कुत्ता एक लम्बी मूठ वाला रिच जिसका प्रयोग औजारों का छड़ों को जोड़ने व खोलने के लिये किया जाता है।

Barge board
त्रयंकी पार्श्व फलक बिना त्रयंकी पैरापेट वाली बाहर की ओर निकली हुई त्रयंकी छत में कूट से ओलती तक बाह्यतम बत्ताधारक को ढकने वाले नीचे की ओर लगे तख़्ते।

Barium sulphate test
बेरियम सल्फेट परीक्षण मृदा के लगभग पी-एच मान को तुरन्त ज्ञात करने के लिये एक रासायनिक रंग परीक्षण।

Barrage
बैराज सिंचाई अथवा नौ-संचालन के लिये किसी नदी पर उसके स्तर को ऊँचा करने के लिये बना एक नीचा बाँध जिसकी चौड़ाई पर बहुत से फाटक लगे होते हैं।

Barrett
बरेट किसी खुदाई के पार्श्व को रोकने के लिये बैटोनाइट की डायाफ्राम भित्ति तकनीक से बना एक विशाल दीर्घायातकार स्थूणा।

Base
क्षार एक यौगिका जो अम्लों के साथ अभिक्रिया द्वारा लवण बना सकता है। वह अभिक्रिया जल के निरसन सहित या इसके निरसन बिना हो सकती है। विनिमेय या अवशोषित क्षारों के संबंध में सोडियम, पोटेशियम, कैलसियम और मैगनीसियम तत्वों को क्षार माना गया है न कि इन तत्वों के आक्साइड को।

Base exchange
बेस विनिमय एक उत्क्रमणीय रासायनिक प्रकम। सोडियम विलयन के अतः स्यंदन द्वारा हाईड्रोजन आयन अधिशोषित हाईड्रोजन मृदा को सोडियम आयन अधिशोषिन सोडियम मृदा में बदला जा सकता है जिससे मृत्तिका की पारगम्यता कम हो जाती है।

Base line
आधार रेखा सर्वेक्षण कार्य में त्रिकोणन आदि के लिए परिशुद्ध रूप से मापी गई एक प्रारम्भिक लम्बाई।

Basement
तहखाना/अधोभवन भूतल के नीचे भवन का भाग तहखाना कहलाता है।


logo