logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)

Backing board
पिछला तख्ता किसी निलम्बित ध्वानिक अंतश्छद में प्रयुक्त एक समतल जिप्सम बोई जिस पर किसी आसंजक या यांत्रिक युक्ति से ध्वनिक चटियाएँ (टाइल्स) चिपकाई जाती है।

Back pressure
पश्च दाब मृदा परीक्षण में किसी मृदा के नमूने पर उसकी संतृप्ति की जाँच हेतु लगाया गया दाब।

Back prop
पश्च टेक इमारती लकड़ी के भार का गहरी खाईयों के तल पर अन्तरण करने के लिए प्रयोग की गई एक तिरछी टेक जिसको प्रायः दूसरे या तीसरे ढाँचे के नीचे लगाया जाता है।

Back sight
पश्चावलोकन सर्वेक्षण में थ्योडोलाइड या लेबेल आदि से किसी पिछले बिंदु पर खड़े दंड पर लिया गया प्रेक्षण।

Back water
पश्चजल किसी बाधा से रोका गया जल।

Baffle
व्यारोध वायु, जल, अथवा फलू गैस के प्रवाह को विक्षेपित करने के लिये प्रयोग की जाने वाली एक पट्टिका।

Bagwork
थैला पुशताबंदो समुद्र भित्ति या नदियों के तट पर बजरी या सूखी कंक्रीट से भरे थैले जमा कर, कटाव को रोकने के लिये की गई पुश्ताबंदी।

Ballast
गिट्टी एक स्थाई रेल पथ के स्लीपरों का आधार बनाने के लिये प्रयुक्त मोटे पत्थर, कठोर क्लिंकर अथवा धातुमल।

Ball clay
बॉल मृत्तिका चीनी मिट्टी के बर्तन, फर्श और भित्ति की चटिया आदि के निर्माण में प्रयुक्त इलाइट `माटमोरीलोनाइट और काओलोनाइट युक्त मृत्तिका।

Ball cone clamp
बॉल शंकुआकार शिकंजा निष्कर्षण संक्रिया में वेध छिद्र वेधक दंड को जकड़ने के लिये प्रयुक्त एक सरल युक्ति। इस युक्ति में एक वेशन के अन्दर कठोरित इस्पात की गोलियों की एक या दो पक्तियाँ होती हैं। भार लगाने पर गोलियाँ वंधनदंडों को दबाकर मजबूती से जकड़ लेती हैं।


logo