logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)

Back drop
पश्च पट किसी थियेटर के मंच पर मंच पर मंच के पीछे के हिस्से को आच्छादित करने के लिये मंच के पीछे टट्टर से लटकी हुई एक लम्बी-चौड़ी तनी हुई केनवस।

Back fill
पृष्ठ भरण 1. पहले खोदे गए क्षेत्र में से निकली मिट्टी। 2. भरण सामग्री जैसे मृदा आदि का परिरुद्ध स्थानों में स्थापन, जैसे कि निर्मित नींव आदि में चारों और मिट्टी भरना।

Back fillet
पश्च पट्टिका किसी द्वार पक्ष या खिड़की पक्ष के दीवार से प्रक्षेपण की दशा में छोर पट्टी का प्रत्यागमन।

Back flap hinge
पृष्ठ पल्ला कब्जा एक कब्जा जिसमें एक सपाट फ्लेट या पत्ती लगी होती है जिसको किसी दरवाजे या कपाट पर पेचों से कस दिया जता है।

Back flow connection
प्रतीप प्रवाह संयोजन अपवाहिकाओं, नलकारी स्थायिकों, नालियों इत्यादि का एक विन्यास जिनसे प्रतीप प्रवाह संभव है।

Back flow preventer
प्रतीप प्रवाह निरोधक एक युक्ति जो जल या अन्य द्रवों को किसी पेय जल तंत्र में प्रवेश करने से रोकती है।

Back gauge
पश्चांतर एक कोण लोह अथवा वेल्लित इस्पात परिच्छेद के पश्च कोर व रिवट थिड अथवा काबला छिद्र की केन्द्र रेखा के बीच की दूरी को पश्चांतर कहते हैं।

Back gutter
पश्च नली 1. किसी चिमनी के चारों ओर जल एकत्रित न होने देने के लिये उसके ऊपर की ओर आने वाले पथ पर अधिष्ठापित एक अपवाहिका। 2. छत को वेधने वाली किसी वस्तु अथवा चिमनी के पीछ बनी पनाली।

Back hearth
अग्निस्थान पृष्ठ भट्टी तल या फर्श का वह भाग जो अंगीठी के अन्दर ही आ जाता है।

Backing
पीठ/पृष्ठ भाग भवन के मोहरों के अतिरिक्त अन्य भाग जो अन्दर होते हैं, पीठ कहलाते हैं।


logo