ऐसे कारक जो पौधों में असंक्रामक रोग उत्पन्न करते हैं। उदाहरण -तापमान, आर्द्रता, गैसें, पोषक तत्त्वों का असंतुलन आदि।
Abrasive
अपघर्षी
पदार्थों के सूक्ष्म कण जो किसी पादप विषाणु के संचार में सहायक होते हैं। उदारहण -कार्बेरंडम, सेलाइट (डायएटमेसियस) अथवा सूक्ष्म बालू कणों द्वारा पत्तियों का धूमिलीकरण एवं घर्षण।
Abscission layer
विलगन परत
कोशिकाओं की वह परत जिसके विघटन से पत्तियॉं तने से टूटकर गिर जाती हैं।
Abstriction
अपाकुंचन
बीजाणु की मुक्ति के लिए वृंत का संकीर्णन।
Acellular
अकोशिक
ऐसे जीव जिनका जीवद्रव्य एक भित्ति या जीवद्रव्य कला द्वारा घिरा रहता है और जिसमें कोशिकीय संगठन का अभाव होता है। उदाहरण-राइजोपस, म्यूकर आदि।
Acervulus
एसरवुलस
तश्तरी के आकार का एक उपत्वचीय अलैंगिक फलनकाय, जो सघन कवक तन्तुओं के समूह से निर्मित होता हैं तथा जिसमें छोटे-छोटे कोनिडियमधर पर कोनिडिया उत्पन्न होते हैं।
Achromatic
अवर्णक
किसी रंग से विहीन।
Acid fast
अम्ल स्थायी
किसी स्टेन (जैसे-कार्बोल फुकीसन) से अभिरंजित हो चुकने के पश्चात खनिज अम्लों वाले एल्कोहॅाल से विरंजित न होने वाला जीवाणु।