logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Hindi Paribhashik Laghu Kosh

Please click here to read PDF file Hindi Paribhashik Laghu Kosh

अग्निशमन
उदा. अग्निशमन सेवा। fire brigade शा.अर्थ आग बुझाना। सा.अर्थ अचानक लगी आग को दमकल केंद्र के प्रशिक्षित कर्मचारियों द्वारा बुझाने की विशेष तकनीक।

अग्निशामक
शा.अर्थ आग बुझाने वाला उपकरण, वह उपकरण जिससे गैस, पाउडर, जल या फोम (फेन/झाग) निकलता है और जिनसे आग को बुझाने में सहायता मिलती है। fire extinguisher

अग्निशामक दल
अचानक लगी आग को बुझाने के कार्य में नियोजित प्रशिक्षित कर्मियों का समूह। fire brigade

अग्निशाला
वह स्थान जहाँ यज्ञ के लिए आग रखी जाए।

अग्निसह
जो आग से प्रभावित न हो, यानी जिस पर आग का असर न होता हो; जो आग का ताप और उसकी दाहकशक्‍ति सहकर बर्दाश्त करके भी ज्यों-का-त्यों रहे। fireproof

अग्न्याशय [अग्नि+आशय]
शा.अर्थ (पाचक) अग्नि को धारण करने वाला स्थल। प्राणि. ग्रंथि जो पाचन में सहायक एन्जाइमों का स्रवण करती है तथा इसकी बीटा कोशिकाओं से स्रवित इंसुलिन नामक हार्मोन शर्करा के चयापचय में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। pancreas

अग्न्यास्त्र
मिसाइल का पर्यायवाची।

अग्र
अगला, प्रथम, प्रमुख। क्रि.वि. आगे, सामने। पुं. आगे का भाग, नोक।

अग्रगण्य
गणना करते समय पहले गिना जाने वाला। सा.अर्थ सबसे श्रेष्‍ठ, सबसे उत्‍तम।

अग्रगामी
आगे गमन करने वाला/चलने वाला; जो सबके आगे रहता हो। पर्या. अगुआ, नेता pionear


logo