logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Hindi Paribhashik Laghu Kosh

Please click here to read PDF file Hindi Paribhashik Laghu Kosh

अखरना
अन्य व्यक्‍ति के प्रतिकूल आचरण का मन को बुरा लगना/अच्छा न लगना। उदा. हड़ताल की वजह से घर तक पैदल चलना मुझे अखर गया।

अखरोट
एक फलदार ऊँचा पेड़ और उसका फल जो कठोर झुर्रीदार छिलके वाला होता है तथा जिसकी गिरी तेलीय और कोमल होती है और खाई जाती है। टि. सूखे मेवा dryfruit के रूप में इसकी गिनती होती है। walnut

अखरौटी
1. वर्णमाला, 2. लिखावट अथवा लिखने का तरीका, 3. वर्णमाला के अक्षरों के क्रम से प्रयुक्‍त वर्णों से प्रारंभ होने वाले पदों की कविता।

अखाड़ा
1. कुश्ती लड़ने की जगह। 2. कसरत या व्यायाम करने का स्थान। 3. संन्यासियों, साधुओं की जमात, मंडली; उनके रहने का स्थान। नृत्यशाला, रंगशाला।

अखाड़िया
दे. अखाड़ेबाज़

अखाड़ेबाज
1. कुश्ती लड़ने का शौकीन। master wrestler 2. ला.अर्थ (i) अपने-अपने गुट की संघर्षशील गुटबाजी के माहिर, शातिर; (ii) किसी भी प्रकार के दाँव-पेचों का व्यावहारिक ज्ञान रखने वाला।

अखाद्य
जो खाने लायक न हो; जिसे खाना उचित न हो। उदा. शाकाहारियों के लिए माँस अखाद्य भोजन है।

अख्तियार
1. अपने पद, मर्यादा अथवा योग्यता आदि के कारण प्राप्‍त शक्‍ति। Authority 2. उदा. लंबी छुट्टी मंजूर करना मेरे अख़्तियार से बाहर है। हक, प्रभुत्व, 3. अधिकार, मालिकीयत, 4. कर्म विशेष की पात्रता।

अगड़ा वर्ग
समा. सामाजिक सतर पर (न कि आर्थिक स्तर पर) विभाजित (हिंदू) जातियों का वह वर्ग जो शताब्दियों से ऊँचे पायदान पर आसीन रहा था। पर्या. अगड़ी जातियाँ farward classes/castes टि. 'पिछड़ा वर्ग' की अनुकृति पर निर्मित नवीन पदबंध। विलो. पिछड़ा वर्ग।

अगणनीय [अ+गणनीय]
जिसे गिना न जा सके। पर्या. असंख्य। uncountable उदा. 'रेत' शब्द अगणनीय संज्ञा का उदाहरण है।


logo