logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Hindi Paribhashik Laghu Kosh

Please click here to read PDF file Hindi Paribhashik Laghu Kosh

फायदेमंद
+फा.) लाभदायक, हितकर; उपयोगी।

फारम
(अं.) 1. किसी अभिलेख का वह छपा हुआ नमूना जिसमें आवश्यक जानकारी देने के लिए रिक्‍त स्थान बने होते हैं और आवेदक उनकी पूर्ति करके उसे विचारार्थ प्रस्तुत करता है। पर्या. प्रपत्र। 2. फार्म खेती, पशु-पालन आदि के लिए जमीन का बड़ा टुकड़ा, भाग।

फाल
लोहे की एक मजबूत तिकोनी पत्‍ती जो हल के मुख्य भाग से जुड़ी होती है। यह पत्‍ती मिट्टी को उलटने-पलटने का कार्य करती है।

फावड़ा
मोटी और सख्त लोहे की चद्दर का बना चौड़े आकार का और लकड़ी का हत्था लगा मिट्टी खोदने तथा खोदी हुई मिट्टी को उठाने के काम आने वाला एक उपयोगी उपकरण। उदा. फावड़ा किसानों व श्रमिकों के लिए एक अत्यंत उपयोगी उपकरण है। spade

फासला
दो दत्‍त बिंदुओं/स्थानों के बीच की दूरी।

फासीवादी
(अं.+ 1. मूल अर्थ में इटली में शासन (1922-43) करने वाले राजनीतिक दल का कोई भी सदस्य। 2. विस्तृत अर्थ में तत् काली इटली की शासन प्रणाली में विश्‍वास करने वाला कोई भी व्यक्‍ति या उसका समर्थक यानी चरम दक्षिण पंथी और उग्र राष्‍ट्रवादी विचारधारा का पोषक कोई राजनीतिक दल या व्यक्‍ति विशेष। fascist

फाहा
1. तेल, इत्र, मरहम आदि में डुबोया हुआ या भिगोया हुआ रुई या कपड़े का टुकड़ा। 2. घावों की सफाई करने के लिए तीली के ऊपर लिपटा रुई या गॉज का टुकड़ा।

फिकर/फिक्र
1. चिंता, सोच। उदा. (1) आप फिकर (फिक्र) न करे, मैं मुंबई पहुँच जाऊँगा। (2) माँ बच्चे की फिक्र नहीं करेगी तो कौन करेगा? 2. परवाह। उदा. किसी को मेरी फिक्र नहीं है।

फिकरा
(अर) 1. वाक्य। 2. लाक्ष. व्यंग्योक्‍ति, कटाक्ष, फबती/फब्ती। मुहा. फिकरा कसना=व्यंग्य में कुछ कहना। जैसे: किसी लडक़ी को देखकर, वाह अनारकली/जानेमन आदि कहना।

फिकरेबाज
व्यंग्यपूर्ण बातें करने वाला; फबतियाँ कसने वाला।


logo