logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Hindi Paribhashik Laghu Kosh

Please click here to read PDF file Hindi Paribhashik Laghu Kosh

पतन
1. ऊपर से टूटकर, लुढककर या अन्य प्रकार से नीचे गिरने की क्रिया या भाव। जैसे: वृक्ष से फलों का पतन। 2. उच्च वैभव/उच्च पद/कुल आदि के स्तर से गिरकर बहुत निचले स्तर पर आना, अवनति, अधोगति। down fall पर्या. उत्थान।

पतला
1. जो कम घेरे वाला हो यानी मोटा न हो। कृश। जैसे: पतला पेड़। 2. कम चौड़ा, संकरा। जैसे: पतला रास्ता। 3. बारीक। जैसे-पतला धागा। 4. जो गाढ़ा द्रव न हो। जैसे: पतला दूध।

पतवार
1. नाव या जहाज के पिछले हिस्से पर बँधा वह तिकोना उपकरण जिसकी सहायता से नाव इधर-उधर घूमाई जाती है। radar 2. ला.अर्थ. विपत्‍ति दूर करने का साधन। उदा. कर्ज़ से मुक्‍ति कराने में आप ही पतवार बनें।

पताका
1. कपड़े या कागज़ का बना पूर्व निश्‍चित आकार वाला झंडा जो डंडे या रस्सी में बाँधा या लगाया जाता है। पर्या. झंडा, ध्वज, झंडी। उदा. (i) देवालय में पताका फहरा रही है। (ii) चुनाव को जीत कर उसने अपनी विजय पताका लहराई है।

पतिंगा
वे पंखदार कीड़े जो बरसात के मौसम में जलती हुई बत्‍ती या दीपक के चारों ओर उड़ते हैं। दे. 'पतंगा'।

पति
1. किसी वस्तु, स्थान, देश आदि का मालिक अथवा सर्वोच्च अधिकारी। जैसे: गृहपति, भूमिपति, राष्‍ट्रपति। 2. किसी विवाहित नारी का स्वामी या भरतार। पर्या. शौहर, खाविंद, स्वामी।

पतित
1. ऊपर से नीचे गिरा हुआ। जैसे: पर्वतपतित शिला खंड। 2. जो नैतिक दृष्‍टि से आचरण से गिरा हुआ हो। पर्या. अधम, नीच। उदा. 1. वह धन के संबंध में इतना पतित है कि गरीबों को भी नहीं छोड़ता। 2. पतितपावन-पतितों को भी पावन-पवित्र करने वाला (ईश्‍वर)

पतियाना स.क्रि.
1. किसी के कथन को ठीक मानकर उस पर पूरी तरह विश्‍वास कर लेना। 2. किसी व्यक्‍ति को विश्‍वसनीय मानना। टि. ग्रामीण प्रयोग।

पतीला
तांबे, पीतल स्टेनलैसस्टील आदि चौड़े मुंह वाला गोल बर्तन। उदा. तांबे के पतीले में जल और स्टील के पतीले में दूध भरा है।

पतीली
छोटा पतीला।


logo