logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Hindi Paribhashik Laghu Kosh

Please click here to read PDF file Hindi Paribhashik Laghu Kosh

दबाव
(<दबाना) दबाने का भाव। उदा. उस पर इतना दबाव डाला गया कि उसने अन्ततोगत्वा चोरी करने का अपराध स्वीकार कर लिया।

दबैल
1. जो किसी के प्रभाव से, उपकारों से या आतंक आदि के दबा हुआ हो। उदा. इतना दबैल नहीं हूँ कि तुम्हारी हर बात मानता रहूँ। 2. दबने या डरने के स्वभाव वाला। उदा. मैं वह दबैल किस्म का आदमी हूँ। जैसा कहो, कर देगा।

दबोचना स.क्रि.
1. अचानक झपटकर किसी को पकड़ लेना, धर दबाना। जैसे: पुलिस ने भागते हुए चोर को धर-दबोचा।

दम
1. साँस, श्‍वास। 2. जान, जीवन शक्‍ति, दे. दमदार। 2. झाँसा, छल कपट, धोखा। जैसे: दम देना = धोखा देना; बहकाना।

दमक
चमक, दीप्‍ति, कांति

दमकना (अ.क्रि.)
किसी वस्तु पदार्थ आदि का अपनी आभा को चमकाना। उदा. हार में जड़े नग दमक रहे हैं।

दमकल
1. वह गाड़ी और यंत्र जिससे जल की बौछार फेंक कर भवन कारखाने आदि में लगी आग को बुझाया जाता है। अग्निशमन यंत्र। उदा. हमारे नगर में आग बुझाने के कई दमकल केन्द्र है।

दमकल केंद्र
वह आगार जहाँ आग बुझाने वाली गाडि़याँ और कर्मी रहते हैं तथा कहीं से आग लगने की सूचना मिलते ही उसे बुझाने के लिए रवाना कर दिए जाते हैं। fire station

दमकल दल
आग बुझाने वाली गाडि़यों के साथ आने वाला प्रशिक्षित व्यक्‍तियों का समूह/दस्ता fire brigade

दमघोंटू
[हिं. दम + घोंटना] दम घोंटने वाला श्‍वास क्रिया को रोकने वाला। जैसे: दम घोंटू वातावरण।


logo