logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Hindi Paribhashik Laghu Kosh

Please click here to read PDF file Hindi Paribhashik Laghu Kosh

दाहक
जलाने वाला। उदा. सिल्वर नाइट्रेट दाहक पदार्थ है।

दाहिना
पर्व की ओर मुँह करके खड़े होने पर दक्षिण दिशा की ओर का शारीरिक अंग, दक्षिण। विलो. बायाँ।

दाह्य
जलाने योग्य, जलने वाला।

दिक्
दिशा। जैसे: दिक्सूचक यंत्र।

दिक्कत
दिक् (परेशानी) का भाव; जिसके कारण आसानी न बनी रहे। पर्या. मुश्किल, तकलीफ, कठिनाई।

दिक्सूचक यंत्र
दिशा का ज्ञान कराने वाला उपकरण जिसमें एक चुंबक होता है और सुई की नोक उत्‍तर दिशा की ओर संकेत करती है। पर्या. कुतुबनुमा compass

दिखावट [दिख+आवट]
दिखने/दिखाने का भाव; तडक़-भडक़, आडंबर।

दिखावटी
शा.अर्थ मात्र दिखाने के लिए; देखने में। सा.अर्थ जो केवल रूप रंग-आकार, आदि की दृष्‍टि से देखने में अच्छा लगे या दिखाने के लिए हो, परन्तु वास्तविकता से दूर हो। पर्या. बनावटी, नकली। उदा. ये फूल दिखावटी अर्थात् कागज के हैं, असली नहीं।

दिग्गज [दिक्+गज]
शा.अर्थ दिशाओं के हाथी, पुराण। धरती को सँभालने के लिए दिशा विशेष में स्थित हाथी या गज। टि. धरती की आठ दिशाओं के लिए आठ दिग्गजों की स्थिति मानी गई है। ला.अर्थ अपने विषय का सर्वोच्य या पारंगत व्यक्‍ति। जैसे: दिग्गज पंडित, दिग्गज नेता।

दिग्दर्शन
[दिक्(दिशा)+दर्शन] 1. दिशा दिखाने का भाव। मार्गदर्शन, दिशा-निर्देश। 2. किसी होने वाले कार्य के बारे में यह बताना कि 'कहाँ क्या हो रहा है?'। 3. वह जो किसी विषय में उदाहरणस्वरूप उपस्थित किया जाए। नमूना। जैसे: हमें आपके दिग्दर्शन की आवश्यकता है।


logo