logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Hindi Paribhashik Laghu Kosh

Please click here to read PDF file Hindi Paribhashik Laghu Kosh

दलिया
(<दलना) दलकर बनाया हुआ। गेहूँ, बाजरा आदि का (i) मोटा दला हुआ रूप तथा (ii) उसका पकाया हुआ भोज्य पदार्थ।

दलील
अपने कथन को पुष्‍ट करने के लिए दिया गया सोदाहरण तर्क। arguement

दवा/दवाई
1. रोग भगाने की या रोग दूर करने की औषधि। 2. रोग या तकलीफ को दूर करने का नुस्खा या इलाज। 3. ला.अर्थ किसी संकट या विपत्‍ति को दूर करने का उपाय, तरीका, ढंग आदि। जैसे: यह ज्वर की दवा है। जैसे: तुम्हारी मुसीबत दूर करने की मेरे पास कोई दवा नहीं है।

दवाखाना [दवा + खाना]
वह स्थान या भवन जहाँ दवाई देकर रोगी का उपचार किया जाता है। औषधालय, चिकित्सालय। जैसे: यूनानी दवाखाना।

दवा-दारू [अरबी दवा + फा. दारू]
रोगी का रोग दूर करने के लिए उपयुक्‍त औषधि द्वारा उपचार, चिकित्सा। जैसे: डाक्टर व़द्धजनों को भी दवादारू करके ठीक कर देते हैं।

दशक
शा.अर्थ दस का समाहार (एकत्रित रूप)। सा.अर्थ दस वर्षों का काल, दशाब्दी decade

दशम
1. गिनती में क्रम से दस के स्थान पर होने वाला, दसवाँ। उदा. गीता के दशम अध्याय में विभूतियों का वर्णन है।

दशमी
आज दशमी तिथि है।

दशावतार [दश + अवतार]
पुराणों में वर्णित भगवान विष्णु के दस अवतार जो हो चुके-मत्स्य, कूर्म, वराह, नृसिंह, वामन, परशुराम, राम, कृष्ण, बुद् ध और (भावी दसवाँ) कल्कि।

दस्त
1. हाथ दे. दस्तकार 2. एक हाथ की माप 3. पतला शौच (एक बीमारी)


logo