logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Hindi Paribhashik Laghu Kosh

Please click here to read PDF file Hindi Paribhashik Laghu Kosh

डिंबवाहिनी
डिंब को वहन करने वाली नलिका दे. डिंब।

डिंबाशय (डिब+आशय)
अंडाशय।

डिंभ (क)
प्राणिनिषेचित अंड के परिवर्धन में आरंभ की स्वतंत्र जीवनयापन करने में समर्थ भ्रुणावस्‍था (जो वयस्क से भिन्न स्वभाव वाली होती है। उदा. तितली की इल्ली, अथवा मेंढक का टेडपोल। तु. कोशित। Larva

डिज़ाइन
(अं.) 1. रेखाओं और रंगों से बनी कोई कल्पित आकृति जिसके अनुसार वास्तविक आकृति तैयार की जाती है। 2. किसी भी नई वस्तु को बनाने से पहले उसकी रूपरेखा।

डिबिया
छोटा डिब्बा। दे. डिब्बा।

डिब्बा
एक ढक्कनदार पात्र जो प्राय: गोल आकार का और टिन, प्लास्टिक आदि का बना होता है।

डिब्बाबंद
जो (सामग्री डिब्बे में बंद हो; जो बंद डिब्बे में उपलब्ध हो। उदा. डिब्बाबंद बंगाली रसगुल्ले।

डींग स्‍त्री
खूब बढ़ा-चढ़ा कर कही हुई बात़; अपनी प्रशंसा में बढ़ा-बढ़ा कर सुनाई जाने वाली कहानियाँ। पर्या. शेखी मुहा. -डींग हांकना शेखी मारना/ बघारना।

डीजल
(अं.) पेट्रोलियम का वह भारी अंश तेल जो विशेषतया डीजल इंजन वाले ट्रक, ट्रेक्टर, बसें या रेलगाड़ी आदि चलाने के काम आता है। इसका नामकरण जर्मन इंजीनियर रूडोल्फ डीज़ल के नाम पर किया गया है। Diesel

डील-डौल
शरीर का आकार प्रकार, देह का गठन।


logo