logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Hindi Paribhashik Laghu Kosh

Please click here to read PDF file Hindi Paribhashik Laghu Kosh

डाकिया
डाक पत्र आदि बांटने वाला डाकघर का कर्मचारी। पर्या. डाकिया चिट्ठीरसा। postman

डाकू
डाक, डाका डालने वाला। पर्या. डकैत। दे. डाका।

डॉक्‍टर
(अं.) वह व्‍यक्‍ति जो एलोपैथिक, होम्‍योपैथिक आदि विदेशी पद् धति‍यों से चिकित्‍सा क्षेत्र में विधिवत् योग्‍यता प्राप्‍त तथा बीमार लोगों की चिकित्‍सा करता हो। चिकित्‍सक 2. विश्‍वविद् यालय की एक विशेष उच्‍च उपाधि जो किसी विशिष्‍ट विषय पर शोधकार्य संपन्‍न करने पर या किसी विशिष्‍ट व्‍यक्‍ति को सम्‍मानार्थ दी जाती है। पर्या. विद् या वारिधि, विद्या वाचस्‍पति, पी.एच.डी. आदि। 3. किसी विषय का बहुत बड़ा विद्वान या पंडित। टि. इसे संक्षिप्‍त रूप में Dr. या डॉ. लिखा जाता है। नाम के आगे इसका प्रयोग किया जाता है। जैसे: डॉ. राधाकृष्‍ण

ड्रिप तंत्र
(अं.) फलदार पौधों, बगीचों एवं वृक्षों को पानी देने का एक प्रमुख आधुनिक एवं सर्वोत्‍तम तरीका। बूँद-बूँद कर पौधों की जड़ों में पानी का गिरना, जल का बिल्कुल व्यर्थ न जाना इस विधि की विशेषता है। Drip-System तु. छिडक़ाव तंत्र।

डामर
(मलय भाषा.) मूल अर्थ-एक वृक्ष -विशेष का गोंद जो वस्तुओं पर चिकना चमकदार लेप चढ़ाने के काम आता है। सा -पेट्रोलियम से प्राप्‍त हाइड्रोकार्बन से युक्‍त एक रासायनिक पदार्थ जिसकी परत सडक़ों पर बिछाई जाती है ताकि वाहन सुविधापूर्वक एवं तीव्र गति से चल सके। पर्या. कोलतार अलकतरा।

डायनोसौर
(अं.) सा.अर्थ छिपकली की जाति का एक विलुप्‍त विशालकाय कशेरूकी प्राणी सरीसृप जो मध्यजीवी महाकल्प आज से लगभग 24 करोड़ 8 लाख वर्ष से 6 करोड़ 5 लाख वर्ष पूर्व) में विद्यमान था। अज्ञात प्राकृतिक कारणों से यह पूरी प्रजाति नष्‍ट यानी विलुप्‍त हो गई। आज भी कहीं-कहीं उनके अस्थि -अवशेष मिल जाते हैं। इनकी एक प्रजाति विशिष्‍ट शारीरिक संरचना के कारण उड़ भी सकती थी।

डाल/डाली
पेड़ के तने से फूटने वाली शाखा जिस पर पत्‍ते एवं अन्य कल्ले फूटते हैं, शाखा, डाली।

डॉलफिन
(अं.) एक जलवासी स्‍तनी प्राणी जो मछली की आकृति का होता है और इसका मुख (थूथन) पक्षियों की चोंच जैसा होता है। टि. नदियों में पाई जाने वाली डॉलफिन और महासागरोंकी डॉलफिन में कुछ भिन्‍नता होती है। डॉल्‍फिन मनुष्‍यों के निकट भी आ जाती है।

डाली
1. वृक्ष के तने से निकला अंग विशेष (शाखा) जिसकी पतली टहनियों पर पत्‍तियाँ, फूल और फल लगते हैं। (ब्रांच(, डलिया, चंगेरी। 2. फल फूल और मेवे जो डलिया में सजाकर किसी को भेंट स्वरूप भेजे जाते हैं।

डिंब
अंडाणु जीव-जंतुओं में स्त्री जाति का वह जीवाणु जो पुरूष जाति के बीच के संभोग से नए जीव का रूप धारण करता है। अंडा-कीड़े का बच्चा।


logo