logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Hindi Paribhashik Laghu Kosh

Please click here to read PDF file Hindi Paribhashik Laghu Kosh

डाँवाडोल
1. स्थिर, स्थिति में न रहकर इधर-उधर हिलते-डुलते रहने वाला। उदा. -ऊँची ऊँची लहरों के कारण जहाज़ डांवाडोल होने लगा। 2. अस्थिर चित्‍त वाला व्यक्‍ति जो किसी निर्णय पर न पहुँच सके; असंतुलन स्थिति से ग्रस्त।

डाक
पुकारने की ध्वनि। सा.अर्थ किसी व्यक्‍ति द्वारा (उचित शुल्क देकर भेजी गई वह सामग्री (चिट्ठी, पार्सल, मनी आर्डर, तार आदि( सरकारी विभाग द्वारा पाने वाले के घर के पते पर पहुँचाई जाती है। उदा. आज की डाक आ गई क्या?

डाकखर्च
1. वह शुल्क जो किसी वस्तु को डाक द्वारा भेजने/मंगाने पर लगे। 2. किसी पत्र, पार्सल आदि पर चिपकाए टिकटों का समग्र मूल्य। पर्या. काव्‍यय डाक महसूल। postage

डाकखाना/डाकघर
डाक इकट्ठी करके यथास्थान भेजने की व्यवस्था करने वाला सरकारी कार्यालय। post office टि. आजकल डाकघरों में अन्य अनेक क्रियाकलाप भी प्रारंभ हो गए हैं, जिनमें धन जमा करने संबंधी योजनाएँ विशेष रूप से सम्मिलित हैं।

डाकगाड़ी
(सवारियों के अलावा( डाक ले जाने वाली तथा तेज़ गतिवाली रेलगाड़ी जो छोटे स्टेशनों पर नहीं रूकती। mail train

डाकना स.क्रि.
( कूद कर पार करना, लांघना, फांदना।

डाक बंगला [डाक-देश.+बंगला-अग्रे.]
सरकार द्वारा बनवाया हआ वह भव्य आवास स्थल जिसमें प्राय: सरकारी दौरे पर जाने वाले अधिकारी ठहरते हैं।

डाका
मूल अर्थ डाक लगाकर (आवाज देकर या सूचना भेजकर माल असबाब या धन लूटने की क्रिया डाका डालना।

डाक सेवा
(डाक-देश.+सेवा तत्.) डाकघर संबंधी सेवाएँ। postel services

डाकाजनी
डाका डालने का कुकृत्य।


logo