logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Hindi Paribhashik Laghu Kosh

Please click here to read PDF file Hindi Paribhashik Laghu Kosh

ठिठोली
हँसी-मज़ाक, दिल्लगी, ठट्ठा।

ठीक
जैसा उचित हो, पर्या. प्रामाणिक, यथार्थ, उपयुक्‍त। उदा. 1. आपकी बात ठीक निकली। 2. आपकी जवाब ठीक निकला।

ठीक-ठाक
1. सही, उचित। उदा. सब ठीक-ठाक है। 2. भला-चंगा उदा. ठीक-ठाक हूँ।

ठुकराना
स.क्रि. (नामधातु < ठोकर) 1. पैर के पंजे से आघात करना; ठोकर मारना। 2. तुच्छ समझकर त्याग देना। उदा. ऐसी नौकरी को ठुकरा देना ही ठीक है। 3. स्पष्‍ट नकार देना। उदा. उसने मेरी अर्जी ठुकरा दी।

ठूँठ
निर्जीव खंभे की तरह खड़ा सूखा वृक्ष जिसका तना मात्र शेष रह गया हो।

ठूँसना स.क्रि.
1. धारिता से जितना समा सके उससे अधिक बलपूर्वक भरना/घुसेड़ना। उदा. (ii) अलमारी में कपड़ें ठूँसकर भरे हुए हैं (ii) वह खा नहीं रहा, ठूँस रहा है।

ठेका
1. ऐसा समझौता जिसके अनुसार निश्‍चित मात्रा में धन लेकर उसके एवज़ में कोई निश्‍चित कार्य नियमानुसार संपन्न करना होता है। contract 2. संगीत में एक निश्‍चित कालावधि के बाद दी जाने वाली ताल। 3. देशी शराब की बिक्री किए जाने वाली दुकान के लिए प्रयुक्‍त बोलचाल का शब्द। जैसे: शराब का ठेका।

ठेकेदार [ठेका + दार]
(व्यक्‍ति या संस्था) जो किसी कार्य को पूरा करने का ठेका स्वीकार करे। दे. ठेका।

ठेला
वह छोटी गाड़ी जिसमें भरा समान एक स्थान से दूसरे स्थान तक ठेलकर पहुँचाया जाता है। (ट्रॉली) troly, cart

ठोंकना/ठोकना स.क्रि.
1. पत्थर, हथौड़ी आदि से चोट मार-मारकर किसी नुकीली वस्तु को ज़मीन, दीवार आदि में घुसेड़ना। जैसे: दीवार में कील ठोंकना। 2. (ग्राम्य प्रयोग) मार-पिटाई करना। मुहा. ठोंकना-बजाना - अच्छी तरह जाँचना-परखना। पीठ ठोंकना - शाबाशी देना।


logo