logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Hindi Paribhashik Laghu Kosh

Please click here to read PDF file Hindi Paribhashik Laghu Kosh

चरितार्थ [चरित+अर्थ]
जिसने अपना इच्छित प्रयोजन सिद् ध कर लिया है; जिसका अभीष्‍ट उद् देश्य पूरा हो गया है; सही सिद् ध हो जाने वाला; सफल; कार्यान्वित; संपन्न। (चरितार्थ करना। स.क्रि. चरितार्थ होना अ.क्रि.)

चरित्र
1. कार्य एवं आचरण-संबंधी सद् गुण। विद्यालय में चरित्र-निर्माण की शिक्षा दी जाती है। 2. वर्णनीय कार्य एंव क्रियाकलाप, जीवन-गाथा। राम का पूरा चरित्र हमें मर्यादा की शिक्षा देता है।

चरित्र हनन
किसी व्यक्‍ति के चरित्र को निंदनीय और गर्हित ठहराने का हर संभव प्रयास।

चरित्र-चित्रण
साहित्यिक कृति में आए किसी प्रमुख पात्र के जीवन की विशेषताओं का वर्णन। उदा. 'बड़े घर की बेटी' कहानी की नायिका का चरित्र-चित्रण दीजिए।

चरित्र प्रमाणपत्र
इस आशय का प्रमाणपत्र कि प्रमाण पत्र-प्रदाता की जानकारी एंव विश्‍वास के अनुसार प्रमाणपत्र में उल्लिखित व्यक्‍ति का चरित्र ठीक है।

चर्चा
सामान्य अर्थ-बातचीत; उल्लेख, जिक्र; विचार-विमर्श। किसी विषय विशेष पर दो या दो से अधिक व्यक्‍तियों के बीच हुआ विचार-विमर्श । उदा. सम्मेलन में दो दिनों तक प्रेमचंद के उपन्यासों पर जमकर चर्चा हुई। discussion

चर्चित
1. जिसके विषय में चर्चा की गई हो; जो चर्चा में हो या जिसका उल्लेख हुआ हो। 2. लेप लगाया हुआ, लेप युक्‍त। जैसे: चंदनचर्चित।

चर्म
1. खाल, त्वचा, चमड़ी (शरीर का ऊपरी आवरण)। 2. चमड़ा (मरे हुए पशुओं की खाल जो जूते, बैग आदि बनाने के काम आती है)।

चर्वणक दंत
स्तनधारी प्राणियों में कई जड़ों वाले सबसे पिछले दाँत जो पीसने-चबाने के काम आते हैं। मनुष्य में सामान्यत: इनकी संख्या 12 (छह ऊपर एवं छह नीचे) होती है। molar teeth

चल संपत्ति
ऐसी संपदा धन-दौलत जो एक स्थान से दूसरे स्थान पर सुविधापूर्वक स्थानांतरित की जा सके। जैसे: रुपए-पैसे, गहने, कपड़े, बरतन आदि। वि. अचलसंपत्‍ति।


logo