logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Hindi Paribhashik Laghu Kosh

Please click here to read PDF file Hindi Paribhashik Laghu Kosh

घुँघरू
पीतल आदि धातु से बने गोल आकार के पोले छोटे-छोटे गोले जिनमें वैसे ही बारीक आकार वाले ठोस दाने भरे होते हैं और जिनके हिलने से मधुर आवाज निकलती है। नृत्यांगनाएँ और नर्तक इन्हें अपने पैरों में पहनते हैं।

घुडक़ना स.क्रि.
1. ज़ोर से बोलकर क्रोध और धमकी भरे स्वर में डाँटना। उदा. ज्योंही मैं साहब के कमरे में देर से पहुँचा त्यों ही उन्होंने मुझे घुडक़ दिया।

घुडक़ी
1. ऊँची आवाज़ में क्रोध और धमकी भरे स्वर में डाँटने या डराने की क्रिया। जैसे: साहब की घुडक़ी, बंदर-घुडक़ी।

घुड़सवार [घुड़ < घोड़ा + सवार]
वह जो घोड़े पर सवार हो।

घुन्ना
किसी के प्रति क्रोध, द्वेष, कटुता आदि भाव मन में ही रखने वाला। अर्थात् उक्‍त भावों को जो व्यक्‍त न करता हो। परंतु मन ही मन बदला लेने की भावना रखता हो। पर्या. चुप्पा। उदा. घुन्ना व्यक्‍ति व्यावहारिक दृष्‍टि से ठीक नहीं होता।

घुन्नाना अ.क्रि.
मन ही मन या हल्की आवाज़ में चिढ़ने कुढ़ने जैसी ध्वनि निकालते रहना। (साथ में तिरछीं नजरों से प्रतिद्वंद्वी को देखते रहना)

घुमंतू
इधर-उधर घूमने वाला; स्थायी रूप से एक जगह टिककर इधर-उधर घूमते-फिरते रहने वाला (जन समूह)। जैसे: बंजारी जाति। तु. घुमक्कड़।

घुमक्कड़
बहुत अधिक घूमने वाला (व्यक्‍ति)। टि. पहले इस शब्द का प्रयोग प्राय: अनादरसूचक अर्थ में होता था किंतु अब बहुत अधिक पर्यटनशील व्यक्‍ति के लिए भी इसका प्रयोग होने लगा है। जैसे : राहुल सांकृत्यायन घुमक्कड़ प्रकृति के व्यक्‍ति थे। यहाँ तक कि इन्होंने 'घुमक्कड़शास्त्र' नामक पुस्तक की भी रचना की।

घुलनशील
घुल जाने वाला, मिलकर एकाकार हो जाने वाला।

घुलनशीलता
कुछ ठोस या गैसीय पदार्थों का यह गुणधर्म कि जब वे किसी द्रव में मिलाए जाते हैं तो वे उससे एकाकार हो जाते हैं। जैसे: नमक या चीनी आदि।


logo