logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Hindi Paribhashik Laghu Kosh

Please click here to read PDF file Hindi Paribhashik Laghu Kosh

खातिर
1. किसी के स्वागत में किया जाने वाला अतिथ्य। 2. किसी का उत्‍तम भोज्य पदार्थ व सुंदर निवास आदि की सुविधा देकर प्रसन्नता के साथ सत्कार करना। जैसे: खातिरदारी, आवभगत वहाँ कन्या पक्ष ने बारातियों की बड़ी खातिर की।

खातिरदारी
आवभगत, आदर-सत्कार hospitality उदा. मेरे भाई की बारात में मेहमानों की खून खातिरदारी हुई।

खाद
खेती की जमीन का उपजाऊपन बढ़ाने के लिए काम आने वाला पशुओं का गोबर (जैविक खाद) या अन्य रासायनिक पदार्थ रासायनिक खाद। पर्या. उरर्वक

खाद्य
1. खाने योग्य, विलो. अखाद् य। पुं. 2. खाने की चीज़, भोजन आदि।

खाद्य धानी
जीवद्रव्य में खाद् यकण के चारों ओर बना तरल युक्‍त अस्थायी अवकाश space जिसमें पाचन क्रिया होती है। जैसे: अमीबा amoeba में।

खाद्य पदार्थ
खाने योग्य वस्तुएँ।

खाद्य परीक्षण
खाने-पीने की वस्तुओं को लंबे समय तक सुरक्षित बनाए रखना (की वैज्ञानिक प्रक्रिया)

खाद्य विषाक्‍तन (खाद् य+विषाक्‍त + अर.
शा.अर्थ खाद्य पदार्थों का विषैला हो जाना या किया जाना। रसा. सूक्ष्मी जीवों द्वारा या अन्य कारणों से खाद् य पदार्थों का दूषित या हानिकारक हो जाना या कर दिया जाना।

खाद्यान्‍न (खाद्य + अन्न)
खाने के काम आने वाला अन्त। टि. आजकल 'फूड ग्रेन्स' के शाब्दिक अनुवाद के रूप में 'खाद्यान्न' शब्द प्रचलित है अन्यथा इस संकल्पना को प्रकट करने के लिए 'अन्त' शब्द ही पर्याप्‍त है।

खानदान
किसी व्यक्‍ति के पिता, पितामह, प्रपितामह आदि पूर्वजों को सामूहिक रूप से संकेतित करने वाला शब्द। पर्या. वंश, कुल तु. परिवार।


logo