logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Hindi Paribhashik Laghu Kosh

Please click here to read PDF file Hindi Paribhashik Laghu Kosh

खिलाफ़
(भाव-खिलाफत) (कोई बात या कोई निर्णय) जो अनुकूल न हो। पर्या. विरुद्ध, प्रतिकूल, उलटा। उदा. कल तक तो तुम मेरे पक्ष में हो। अब अचानक खिलाफ कैसे हो गए?

खींचना
स.क्रि. तद् [प्रा. खंच < कर्षण] 1. किसी वाहन के आगे जुत/जुडकर उसे आगे बढ़ाना। उदा. बैल गाड़ी खींचता है, इंजन रेल को खींचता है। to pull 2. भीतर से बाहर निकालने की क्रिया। उदा. जोश में भरकर उसने म्यान से तलवार खींची, खेत सींचने के लिए आज भी कूओं से पानी खींचा जाता है। 3. कागज या किसी अन्य सतह पर पैंसिल, स्याही आदि से कोई आकृति बनाना। जैसे: रेखा खींचना, 4. पर्दे आदि में पहले से बंद दृश्यावली को खोल देना, केमरे से फोटो खींचना अथवा पहले से दृश्यमान वस्तु को आँखों से ओझल कर देना। जैसे: पर्दा खींचना (खोलना और बंद करना दोनों ही) 5. रुचि लेना बंद कर देना। जैसे: हाथ खींच लेना।

खींचा-तानी/खींच-तान
पारि.अर्थ. 1. किसी पद या वस्तु को पाने के लिए अथवा अपने-अपने पक्ष का समर्थन करने के लिए अपने-अपने तर्क प्रस्तुत करते हुए विवाद की स्थिति पैदा करना। 2. किसी विषय या शब्द के सामान्य से अर्थ को शास्त्रीय तर्कों से अधिक जटिल बना देना।

खीज/खीझ
खीजने का भाव। एनोयंस दे. anodyance

खीजना/खीझना
< प्रा. खिज्जइ < सं. खिद् यते] अ.क्रि. मन ही मन अपनी नाराज़गी जताना जो उस व्यक्‍ति की शारीरिक क्रियाओं से प्रकट हो जाती है।

खुजलाना स.क्रि.
शरीर के अंग में महसूस की जाने वाली, त्वचा संबंधी असहनीय संवेदनशीलता (खुजली) को मिटाने के लिए नाख़ूनों से या किसी अन्य साधन से वहाँ की त्वचा को सहलाना, रगड़ना या खरोंचना। अ.क्रि. खुजली महसूस करना।

खुजली
1. शारीरिक अंग में महसूस की जाने वाली त्वचा संबंधी असहनीय संवेदनशीलता (जिसका शमन करना आवश्यक हो)। 2. इसी प्रकार का चर्म रोग भी जिसमें त्वचा पर छोटे-छोटे दाने दिखाई पड़ने लगते हैं।

खुद सर्व./क्रि.
सर्व. 1. स्वयं, आप, उदा. मैं खुद एक पुलिस अधिकारी हूँ। 2. अपने आप, स्वयं की शक्‍ति से। उदा. यह काम तो खुद ही हो जाता।

खुद-ब-खुद
अपने-आप, आप से आप, स्वत:, खुद।

ख़ुदा
ईश्‍वर, परमात्मा, सर्वशक्‍तिमान। मुहा. खुदा की मार- दैवी प्रकोप, प्राकृतिक आपदा। ख़ुदा-ख़ुदा करके - बड़ी कठिनाई से, केवल भगवान का नाम लेकर या उसकी कृपा से। खुदा खैर करे - ईश्‍वर रक्षा करे, भगवान बचाए। खुदा-न-ख़्वास्ता - ईश्‍वर न करे.....। ख़ुदा हाफिज़ - (किसी से विदाई लेते समय प्रयुक्‍त वाक्य) = ईश्‍वर रक्षा करे।


logo