logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Hindi Paribhashik Laghu Kosh

Please click here to read PDF file Hindi Paribhashik Laghu Kosh

ऐन
ठीक, उपयुक्‍त जैसे: ऐन मौके पर उसने अपनी बात पलट दी।

ऐनक
(अ.) दृष्‍टिदोष होने पर नज़र को सही रखने के लिए पहना जाने वाला चश्मा। पर्या. उपनेत्र।

ऐब
किसी व्यक्‍ति या कार्य में दिखाई पड़ी/पड़ने वाली कोई कमी, भूल या त्रुटि। पर्या. अवगुण, दोष। जैसे: ऐब ढूँढना।

ऐबदार
दे. ऐबी ।

ऐबी
जिसमें ऐब हो। जैसे: ऐबी घोड़ा, ऐबी लडक़ा।

ऐमीनो अम्ल
रसा. कार्बनिक यौगिकों का एक ऐसा वर्ग जो ऐमीनो (NH2) तथा कार्बोक्सिल (–COOH) समूह युक्‍त होता है तथा जिसके साथ पार्श्‍व शृंखला भी लगी रहती है। यह प्रोटीन की आधारगत संरचनात्मक इकाई है। amino acid

ऐम्बर
(अं.) एक प्रकार की राल। इसे फर (एक प्रकार की बिछावन) से रगड़ने पर यह बालों जैसी हल्की वस्तुओं को खींच लेता है। 2. कड़रुवा 3. एक प्रकार का गहना या आभूषण जो गले में पहना जाता है।

ऐयाश
जो बहुत ऐश या अनुचित मौजमस्ती करने वाला हो। पर्या. 1. विलासी 2. व्यभिचारी। उदा. कुछ लोग अनुचित धन पाकर ऐयाश बन जाते हैं।

ऐयाशी
1. विलासी का आचरण 2. विलासी का जीवन 3. विलास 4. व्यभिचार।

ऐरा-गैरा
(प्रथम पद अनु. + < अर. गैर) (हीन अर्थ में) जो पूर्व परिचित न हो। मुहा. ऐरा गैरा नत्थू खैरा = अपरिचित और सम्मान का अनधिकारी कोई भी (व्यक्‍ति)।


logo