logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Hindi Paribhashik Laghu Kosh

Please click here to read PDF file Hindi Paribhashik Laghu Kosh

इच्छा-पूर्ति
इच्छा की पूर्ति यानी इच्छा पूरी होने का भाव। पर्या. संतुष्‍टि।

इच्छुक
जिसे इच्छा हो, इच्छा करने वाला, लालायित।

इजाज़त
(अ.) अनुमति।

इजाज़तनामा
(चार्टर) अनुमति पत्र।

इज़ाफा
वृद्धि, बढ़ोतरी, तरक्की, उन्नति।

इज़ारबंद
पजामा, सूट, लहंगा आदि को कमर में बांधने के लिए प्रयोग की जाने वाली डोरी। पर्या. कमरबंद, नाड़ा।

इज़्ज़त
1. सम्मान, आदर, प्रतिष्‍ठा, मान-मर्यादा। उदा. बड़ों की इज़्ज़त करना हमारा कर्त्तव्य है। 2. सतीत्व, शुद्ध होने का भाव।

इज्ज़तदार
जिसकी समाज में मान या प्रतिष्‍ठा हो, इज्जतवाला। उदा. 'राघव' हमारे गाँव के इज्जतदार व्यक्‍ति है।

इठलाना
अपनी ओर दूसरों का ध्यान आकृष्‍ट करने के लिए मुस्कराते हुए मस्तीभरी हरकतें करना। पर्या. इतराना। उदा. सौंदर्य प्राकृतिक देन है, उस पर इठलाना ठीक नहीं।

इडली
चावल और दाल के पिसे हुए गाढ़े घोल में खमीर उठाकर भाप में पकाया जाने वाला दक्षिण भारतीय व्यंजन।


logo