logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Hindi Paribhashik Laghu Kosh

Please click here to read PDF file Hindi Paribhashik Laghu Kosh

आकटि
कमर पर्यंत जैसे: वह सरोवर में आकटि खड़ा हुआ सूर्योपासना कर रहा था।

आकरग्रन्थ
1. किसी भी साहित्य की वे प्राचीनतम श्रेष्‍ठ कृतियाँ जिनसे भावी साहित्यकारों को अन्य रचनाएँ लिखने की अपेक्षित साम्री चिरकाल तक प्राप्‍त होती रहे। उपजीव्य ग्रंथ। उदा. रामायण एवं महाभारत भारतीय साहित्य के आकरग्रंथ हैं। 2. संदर्भ ग्रंथ जैसे: अमरकोश, आदि संस्कृत के कोशग्रंथ।

आकर्ष
1. खिंचाव, 2. आयु. आकस्मिक पेशी संकोच। पर्या. ऐंठन जैसे: ग्रीवा आकर्ष।

आकर्षक
(अपनी ओर) खीँचने वाला; जिसमें आकर्षण हो; ला. अर्थ देखने में लुभावना, सुंदर। किसी शक्‍ति या गुण विशेष के कारण किसी अन्य व्यक्‍ति या वस्तु को आकर्षण (आ + कर्ष + न) पुं. तत्. अपनी ओर खींचने की क्रिया, खिंचाव।

आकर्षण-शक्‍ति
सा.अर्थ. किसी को अपनी ओर आकर्षित करने की शक्‍ति। भौ. 1. पिंडों का वह प्राकृतिक गुणधर्म जिससे वे एक-दूसरे को अपनी ओर खींचते हैं। जैसे: ठोस पदार्थ के कण एक दूसरे से चिपके रहते हैं। 2. पृथ्वी का वह बल जो अपने विशिष्‍ट क्षेत्र में आने वाली वस्तु को खींच लेता है। उदा. गुरुत्वाकर्षण शक्‍ति।

आकर्षित
जिसे खींच लिया गया हो, खिंचा हुआ दे. 'आकर्षण'।

आकलन
1. शा.अर्थ. ठीक तरह से गिनना calculation 2. मूल्‍य, संख्‍या अथवा मात्रा के बारे में लगाया गया मोटा अनुमान। estimation

आकस्मिक
1. अचानक हो जाने वाला; 2. किसी संयोगवश घटित होने वाला। जैसे: आकस्मिक कार्य, आकस्मिक आगमन, आकस्मिक घटना, आकस्मिक अवकाश।

आकस्मिक अवकाश (
वह छुट् टी जो अचानक किसी आवश्यक कार्य के आ पड़ने पर या अपरिहार्य कारणों से ली जाए। casual leave

आकांक्षा
सा.अर्थ चाह, इच्छा अभिलाषा, कामना। व्या. वाक्य की अर्थवत्‍ता का एक अभिलक्षण जो घटकों की संबद् धता दिखाता है। जैसे: 'कर लिया है' क्रिया पदबंध को 'मैंने उसने' कर्ता की आकांक्षा है।


logo