logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Hindi Paribhashik Laghu Kosh

Please click here to read PDF file Hindi Paribhashik Laghu Kosh

आपदा
अनजाने में घटित हुई (आ पड़ी) अत्यंत कष्‍टकर घटनाएँ; घोर विपत्‍ति। calamity, disaster misfortuine

आपदा प्रबंधन
बाढ़, भूकंप, महामारी, सूखा जैसी प्राकृतिक दुर्घटनाओं से तत् काल निपटने के लिए अपनाए जाने वाले त्वरित, योजनाबद् ध एवं प्रभावकारी उपाय। desaster management

आपबीती
वह बात या घटना जो स्वयं अपने ऊपर घटित हुई हो या खुद ने अनुभव की हो।

आपसदारी
एक-दूसरे के बीच का संबंध, पर्या. पारस्परिकता।

आपसी
एक दूसरे से संबंधित, आपस का पर्या. पारस्परिक।

आपा
1. स्वयं की सत्‍ता, अपना अस्तित्व, 2. अहंभाव, अभिमान, 3. होश-हवास, सुध-बुध, चेतना। उदा. (हिंदी) बड़ी बहिन (के लिए संबोधन) मुहा. आपा खोना/तजना = अहंभाव छोड़ना, नम्र हो जाना। आपे में न रहना = अत्यंत क्रोधित होना, होश खो देना। आपे से बाहर होना = क्रोध में स्वयं पर नियंत्रण न रख पाना।

आपात
शा.अर्थ आ गिरा/गिरी) पुं. 1. सहसा उत्पन्न हुई (स्थिति जिसके निराकरण हेतु तत् काल कार्रवाई अपेक्षित है।) 2. राष्‍ट्रीय संकट की स्थिति जिसका पूर्वाभास न हो।)

आपातकाल
शा.अर्थ कष्‍ट का समय, बुरा समय। वि. अर्थ वह घटना या विषम परिस्थिति जो अचानक ऐसे रूप में सामने आ जाए जिसकी पहले से कोई संभावना या कल्पना न की गई हो। वि. अ. अर्थ अचानक घटित वह विकट स्थिति जिसमें शासन जनता के वैयक्‍तिक अधिकारों को स्थगित कर देता है और सारे अधिकार अपने नियंत्रण में कर लेता है। पर्या. आपात स्थिति emergency

आपातस्थिति
अकस्मात् आई संकट की घड़ी। emergency

आपाधापी
अपने हित के लिए कुछ पा लेने हेतु भीड़ में मची अव्यव या धक्कामुक्की। उदा. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हॉकी मैच के टिकट के लिए दर्शकों में आपाधापी मची हुई है।


logo