logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)

Acidoid
एसीडायड अम्लीय गुण प्रर्दीशत करने वाले कोलाइड।

Aeolian soil
जलोढ़ मृदा वायुरहित मृदा सामग्री से बनी मृदा।

Aggregate
समुच्चय एक इकाई पिंड या मृदा का समूह जिसमें मृदा के बहुत से कण एक दूसरे से बँधे रहते हैं, जैसे ढेला, प्रिज्म, आचूर्ण या दाना।

Aggregation
समुच्चयन मृदा के समांगी कणों के मिलने से संयोजन की क्रिया से संबंधित एक शब्द, समुच्चयित होने की एक अवस्था।

Agrology
सस्य मृदा विज्ञान कृषि विज्ञान की एक शाखा, जो मृदाओं, विशेषतः फसल उत्पादन के संबंध में मूल संरचना, विश्लेषण, वर्गीकरण इत्यादि से संबंधित है।

Agronomy
सस्य विज्ञान कृषि विज्ञान की एक शाखा जो फसल उत्पादन और मृदा व्यवस्था के सिद्धांत और व्यवहार से संबंधित है।

A-horizon
A-संस्तर/A-होराइजन मृदा परिच्छेदिका की सबसे ऊपरी अवक्षालन परत।

Ao-horizon
Ao-संस्तर/Ao-होराइजन जैव पदार्थों के ह्यूमस क्षय का निक्षेप जिसकी मोटाई जलवायु और जल निकास पर निर्भर करती है। यदि इस निक्षेप की मोटाई इतनी अधिक है कि विभिन्न परतें स्पष्ट तौर पर दिखाई देने लगें तब शब्दावली का विस्तार किया जा सकता है। वन मृदा के प्रसंग में Ao संस्तर को और भी दो भागों में विभाजित किया जा सकता है। घास-फूस के ठीक नीचे सत्रिय किण्वन की परत को `Fo संस्तर` कहा जाता है जबकि मृदा सामग्री के सीधे संपर्क मं आए समूह को `H-संस्तर कहते हैं।

Aoo-horizon
Aoo-संस्तर/होराइजन संस्तर के ऊपर आच्छादित और सतह के ऊपर अविघटित वन्य घास-फूस।

Air capacity of soil
मृदा की वायु धारिता क्षेत्रगत आर्द्रता की स्थिति में मृदा में वायु की मात्रा।


logo