logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Chance Coincidence
यदृच्छा-संपात उन दो घटनाओं का जिनमें कारण-कार्य का संबंध न हो, अप्रत्याशित रूप से परस्पर एक साथ घटित हो जाना।

Chance Variation
यदृच्छा-विभेद, सांयोगिक परिवर्तन विकास-सिद्धांत के अनुसार, जीव-जातियों की विशेषताओं में संयोगवश होने वाला परिवर्तन जो कि समायोजन में उपयोगी सिद्ध होने पर स्थायी बन सकता है। यह डार्विन का मत है।

Character
चरित्र आदतों के संघात को चरित्र कहा जाता है।

Character Complex
लक्षण-ग्रंथि अमरीकी समीक्षात्मक यथार्थवादियों द्वारा इंद्रिय-प्रदत्त (sense data) के लिए प्रयुक्त शब्द।

Characteristica Universalis
सार्वलोकिक भाषा लाइब्नित्ज़ (Leibnitz) द्वारा ज्ञान को सूत्रबद्ध करने के लिए एक 'सर्वव्यापी भाषा' के निर्माण से संबंधित योजना को दिया गया नाम, जिसमें ऐसे प्रतीक या चिह्न होते हैं जो सरल तथा सरल तथा जटिल प्रत्ययों को व्यक्त करके समस्त ज्ञान को सबके लिए बोधगम्य बना देते हैं।

Characterology
चरित्र विज्ञान चरित्र के विवेचन से संबंधित।

Character Values
चरित्र-मूल्य संयम, परोपकारिता, ईमानदारी इत्यादि चारित्रिक गुण।

Charisma (Pl. Charismata)
करिश्मा, अलौकिक शक्ति दिव्य शक्ति, जैसे भविष्य को जानने या रोगमुक्त आदि करने की शक्ति।

Charity
दान, दीनवत्सलता सभी धर्मों में विशेषतः ईसाई और इस्लाम में दान का महत्व स्वीकार किया गया है। नीतिशास्त्र के अनुसार अधिकार और कर्तव्यों का उचित पालन। सेंट आगस्टाइन, कौजिन ने इस शब्द का प्रयोग किया है।

Charm
मंत्र रहस्यमयी शक्ति से युक्त और इच्छाओं की पूर्ती करने में समर्थ समझा जाने वाला कोई शब्द-समुच्चय।


logo