प्रतिपरिवर्तन
अव्यवहित अनुमान का वह रूप जिसमें निष्कर्ष का उद्देश्य दी हुई प्रतिज्ञप्ति के विधेय का व्याघाती होता है, और निष्कर्ष का विधेय दी हुई प्रतिज्ञप्ति के उद्देश्य का व्याघाती होता है।
उदाहरण : सभी मनुष्य दार्शनिक हैं,
∴ सभी अमनुष्य अदार्शनिक हैं।
Contrapositive
प्रतिपरिवर्तित (वाक्य)
प्रतिपरिवर्तन से प्राप्त निष्कर्ष। देखिए `constraposition`।
Contrariety
वैपरीत्य
ऐसे पदों या प्रतिज्ञप्तियों का विरोध जो एक साथ सत्य नहीं हो सकती, पर एक साथ असत्य हो सकती हैं।
Contrary
विपरीत
दो ऐसी प्रतिज्ञप्तियों के लिये प्रयुक्त विशेषण जो एक साथ सत्य नहीं हो सकती, पर एक साथ असत्य हो सकती हैं। इसका प्रयोग दो ऐसे पदों के लिए भी होता है जो परस्पर व्यावर्तक हों, पर मिलकर अपने विषय-क्षेत्र को निःशेष करने वाले न हों, जैसे, `काला` और `गोरा`।
Contrary Negation
विपरीतक निषेध
किसी बात को विपरीत बात कहकर ( न कि व्याघाती) उसका निषेध करना।
Contrary-To-Duty Imperatives
प्रतिकर्तव्य नियोग
चिशोम (Chisholm) के आबंधी तर्कशास्त्र (deontielogic) में, वे कर्तव्य जिनको पूरा करने के लिये हम इसलिये बाध्य होते हैं कि हमने कोई अन्य कर्तव्य पूरा नहीं किया होता, जैसे : क्षमा माँगना।
Contrary-To-Fact Conditional
प्रतितथ्य सोपाधिक
एक ऐसी सोपाधिक प्रतिज्ञप्ति जिसका हेतु अंश स्पष्टतः तथ्यविरूद्ध होता है, जैसे : `यदि इच्छाएँ घोड़े होतीं (असल में हैं नहीं) तो भिखारी सवारी करते`।
Contraversion
प्रतिवर्तन
डिमॉर्गन द्वारा `obversion` के लिए प्रयुक्त शब्द।
Contributive Value
अंशदायी मूल्य
किसी वस्तु का वह मूल्य जो वह किसी अन्य वस्तु का अंग बनकर उसको प्रदान करती है।
Conventional Connotation
रूढ़ गुणार्थ
किसी पद के गुणार्थ को व्यक्त करने वाली सामान्य एवं अनिवार्य विशेषताएँ जिनके प्रति सर्वसहमति है, उन्हें रूढ़ गुणार्थ कहते है। उदाहरण के लिए `मनुष्य एक बौद्धिक प्राणी है` 'मनुष्य' पद के रूढ़ गुणार्थ को व्यक्त करती है।