गैलेनी आकृति
तर्कशास्त्र में, न्यायवाक्य की चतुर्थ आकृति का नाम, जिसमें हेतुपद साध्य-आधारवाक्य में विधेय होता है और पक्ष-आधारवाक्य में उद्देश्य। इस आकृति को सर्वप्रथम कलॉडियस गैलेन (मृत्यु 200 ई.) ने मान्यता दी थी।
Geist
आत्मा
जर्मन भाषा में आत्मा का पर्याय; विशेषतः कांट के द्वारा कलाकृति में प्राण का संचार करने वाले तत्तव के अर्थ में प्रयुक्त।
General Idea
सामान्य प्रत्यय
उस लक्षण को घटित करने वाला, जो किसी वर्ग (समष्टि) के समस्त विभिन्न व्यष्टियों में समान रूप से विद्यमान है।
General Intuition
सामान्य अंतःप्रज्ञावाद
शुभ और अशुभ, उचित और अनुचित कर्मों का ज्ञान कराने वाली मानव की अन्तनिर्हित क्षमता।
General Intuitionism
सामान्य अंतःप्रज्ञावाद
नीतिशास्त्र में वह मत कि अंतःप्रज्ञा सदैव कर्मों के प्रकारों के बारे में होती है, न कि विशेष कर्मों के बारे में।
Generalized Cause
सामान्यीकृत कारण
कारण का वह रूप जिसमें कार्य के विभिन्न दृष्टांतों में कारण में शामिल सभी उपाधियों को न लेकर केवल समान उपाधियों को लिया गया हो।
General Logic
सामान्य तर्कशास्त्र
नील (Kneale) के अनुसार, वह तर्कशास्त्र जो निषेध, संयोजन, वियोजन इत्यादि के प्रत्ययों के साथ-साथ `प्रत्येक` इत्यादि शब्दों द्वारा अभिव्यक्त सामान्यता के प्रत्यय का भी विवेचन करता है।
General Term
सामान्य पद
तर्कशास्त्र में, ऐसा पद जो अनेक व्यष्टियों पर लागू होता है। जैसे: `मनुष्य`।
General Will
सामान्य-संकल्प
रूसो के सामाजिक राजनैतिक चिंतन में समूह को व्यक्तित्त्व के रूप में ग्रहण करके, उसमें व्यक्ति की भाँति एक सार्वभौम इच्छा शक्ति की विद्यमानता की स्वीकृति।
Generative Realism
प्रजननात्मक यथार्थवाद
वह सिद्धांत जिसके अनुसार किसी ज्ञात वस्तु का गुण, ज्ञाता की तंत्रिका तंत्र (स्नायु प्रणाली) के ऊपर होने वाली क्रिया की उपज होता है।