सहज यथार्थवाद
जन-साधारण का मत जो किसी छान-बीन के बिना ही बाह्य जगत् के अस्तित्त्व को सहज रूप से स्वीकार कर लेता है। सामान्य बुद्धि पर आधारित होने के कारण इसे सामान्य बुद्धि वस्तुवाद भी कहा जाता है और मनुष्य का स्वाभाविक दृष्टिकोण होने से इसे स्वाभाविक वस्तुवाद भी कहा जाता है।
Narrative Proposition
आख्यानात्मक प्रतिज्ञप्ति
जॉनसन के अनुसार, वह प्रतिज्ञप्ति जिसके उद्देश्य-पद के पहले कोई निर्देशात्मक या उपस्थापक विशेषण लगा होता है, जैसे, `एक छाताधारी सैनिक नीचे उतरा`, `वह व्यक्ति बड़े गुस्से में था` इत्यादि। इस तरह की प्रतिज्ञप्तियाँ उपन्यासों कथा-कहानियों और इतिहास की पुस्तकों में प्रायः होती हैं। जॉनसन ने `टीका-प्रतिज्ञप्ति` (commentary proposition) अर्थात् कोई सामान्य बात बताने वाली प्रतिज्ञप्ति से इसका भेद किया है।
Nativism
सहज ज्ञानवाद, प्रकृत ज्ञानवाद
जर्मन विचारक हेल्महोल्स (1821-1894) के द्वारा प्रतिपादित मत जिसके अनुसार मानवीय ज्ञान में निस्सन्देह कुछ ऐसे तत्त्व विद्यमान रहते हैं जो संवेदना से प्राप्त नहीं होते वरन् ये आनुवंशिक होते हैं। इसलिये ये प्रत्येक व्यक्ति को अनुभव-निरपेक्ष रूप से जन्म से ही प्राप्त होते हैं।
Natural Deduction System
प्राकृतिक निगमन प्रणाली
स्वयंसिद्धों के बिना निगमनात्मक युक्तियों की संरचना के लिए नियमों के समुच्चय के लिए प्रयुक्त।
Natural Dualism
प्राकृत द्वैतवाद, सहज द्वैतवाद
वह सिद्धांत जो यह मानता है कि मनस् और भौतिक द्रव्य की सत्ता एक-दूसरे से भिन्न एवं स्वतंत्र है।
Natural Experiment
प्राकृतिक प्रयोग
प्राकृतिक घटनाओं पर आधारित वह प्रयोग जो प्रयोगशाला में कृत्रिम रूप से संभव नहीं होता। वैज्ञानिक प्रेक्षण के लिये प्रकृति स्वयं ऐसी घटनाओं को उत्पन्न करती है, यथा, सूर्य या चन्द्रग्रहण।
Naturalism
प्रकृतिवाद
1. वह विचारधारा कि विश्व में होने वाली किसी भी प्रक्रिया या घटना के पीछे किसी अतिप्राकृतिक शक्ति का हाथ नहीं है, सभी कुछ प्रकृति से व्युत्पन्न है और कार्य-कारण-नियम के द्वारा व्याख्येय है, प्रकृति के अन्दर कोई प्रयोजन काम नहीं कर रहा है, तथा मानवीय व्यवहार और नैतिक तथा सौंदर्यमीमांसीय मूल्यों को समझने के लिए भी किसी आध्यात्मिक सत्ता का आश्रय लेने की जरूरत नहीं है।
2. सौंदर्यशास्त्र में वह मान्यता कि कलाकार को अपने भौतिक पर्यावरण का सूक्ष्म प्रेक्षण करके केवल प्रकृति की विशेषताओं का ही स्पष्टतः चित्रण करना चाहिए।
Naturalistic Ethics
प्रकृतिवादी नीतिशास्त्र
नीतिशास्त्र को प्रकृतिवादी विज्ञान मानने वाला वह सिद्धांत जो यह मानता है कि नैतिक प्रत्ययों की व्याख्या प्राकृतिक विज्ञान के संप्रत्ययों द्वारा की जा सकती है।
Naturalistic Fallacy
प्रकृतिवादी दोष
नीतिशास्त्रीय प्रत्ययों की व्याख्या करने में प्रकृतिवादियों द्वारा किया गया वह दोष जो `शुभ` की व्याख्या प्रकृतिवादी दृष्टिकोण से करते हैं, जबकि `शुभ` एक अप्राकृतिक गुण है। यह मत जी. ई. मूर का है, जिनके अनुसार, `शुभ` नैतिक गुण है जो सुख या इच्छा की मनोवैज्ञानिक प्रतीतियों से भिन्न है।
Naturalistic Humanism
प्रकृतिवादी मानववाद
उन दार्शनिकों का मत जो समस्त मानवों के हित को सर्वोच्च नैतिक आदर्श मानते हैं तथा मानव से संबंधित समस्त समस्याओं का निराकरण अतिप्राकृतिक शक्तियों से न करके तर्क, विज्ञान एवं लोकतांत्रिक प्रणालियों द्वारा करते हैं।