सौंदर्यशास्त्र
मॉन्टेग्यू के अनुसार, वस्तुओं एवं चरित्र की सुन्दरता का अध्ययन करने वाला शास्त्र।
Kantianism
कांटवाद
प्रसिद्ध जर्मन दार्शनिक इमैनुएल कांट (1724 - 1804) का दर्शन, जो ज्ञान में कुछ प्रागनुभविक मानसिक तत्त्वों का महत्व स्वीकारता है और वस्तुओं के तात्त्विक स्वरूप को अज्ञेय मानता है।
Kathenotheism
एकैकाधिदेववाद
देखिए `henotheism`।
Kenotism
आत्मरेचनवाद, दिव्यत्वत्यागवाद
ईसाई धर्मावलंबियों का वह विश्वास कि ईसा ने मानव - रूप धारण करने में अपने कुछ दिव्य गुणों का त्याग किया था।
Kind
1. वर्ग : अन्य वस्तुओं में न पाए जाने वाले एक ऐसे लक्षण से युक्त वस्तुओं का समूह जो उनमें समान हों।
2. जाति : जे. एस. मिल के अनुसार, प्राकृतिक वर्ग, जैसे कोई जीव - जाति, जिसके सदस्यों में परिभाषक गुणधर्म के अलावा अन्य असंख्य गुणधर्म भी समान होते हैं।
Kingdom Of Ends
साध्यलोक, साध्यजगत्
कांट के अनुसार, वह आदर्श जगत जिसमें प्रत्येक व्यक्ति साध्य होगा और कोई व्यक्ति साधन मात्र नहीं होगा, प्रत्येक व्यक्ति विवेक से काम लेते हुए निरपेक्ष आदेश का पालन करेगा तथा दूसरे के सुख को वही प्रधानता देगा जो स्वयं अपने सुख को देता है और इस तरह अन्य लोगों के साथ सामंजस्य स्थापित किए रहेगा।
Knowledge By Acqaintance
परिचयाश्रित ज्ञान
सम्मुख उपस्थित वस्तु, व्यक्ति या गुण का ज्ञाता को होने वाला अपरोक्ष ज्ञान। वस्तुतः इसका प्रयोग इन्द्रिय प्रदत्तों के लिए ही होता है, परन्तु अब सामान्यतः इन प्रदत्तों के माध्य से होने वाले वस्तु (मेज़ इत्यादि ) और व्यक्ति के प्रत्यक्ष को भी इसके अंतर्गत माना जाता है।
Knowledge By Description
वर्णनाश्रित ज्ञान
परिचयात्मक अथवा साक्षात् ज्ञान के उपरान्त वस्तु के बारे मे वह ज्ञान जो अनुमाम इत्यादि से प्राप्त होता है।
Ktatocracy
शक्तितंत्र
मॉन्टेग्यू (montague) के अनुसार, ऐसे लोगों का शासन जो बलपूर्वक या चालाकी से सत्ता हथियाने की शक्ति रखते हैं।