प्राक्कल्पना-निगमनात्मक विधि
विज्ञान में प्रयुक्त वह विधि जिसमें घटना के कारण इत्यादि की प्राक्कल्पना कर ली जाती है और उससे निगमनात्मक निष्कर्ष निकालकर प्रेक्षण और प्रयोग से इनकी जाँच की जाती है।
Macrocosm
ब्रह्माण्ड
विश्व का विराट् स्वरूप।
Maecenatism
मिसीनैसी, वृत्ति, कला - प्रतिपालन, कला - संरक्षण
कला और कलाकारों को उदारतापूर्वक संरक्षण देने की वृत्ति के लिए रोम के दो कवियों, होरेस और वर्जिल, के आश्रयदाता मिसीनेस के नाम से प्रचलित शब्द।
Magic
जादू, जादू - टोना, अभिचार
1. वह विद्या जिसमें तंत्र - मंत्र के प्रयोग से किसी (आत्मा, देवता, भूत - प्रेत आदि) अलौकिक शक्ति का आराधन करके, उसके द्वारा कोई अभिप्रेत कार्य सम्पन्न कराया जाता है। 2. तंत्र- मंत्र से प्राप्त अलौकिक शक्ति।
Manners
शिष्टाचार
व्यक्ति के व्यवहार का वह गुण जो सभ्य समाज के मूल्यों एवं मानदंडों के अनुरूप होता है।
Materialistic Monism
भौतिकवादी एकतत्त्ववाद
वह तत्त्वमीमांसीय मत कि मूलतत्त्व केवल एक है और वह जड़ है।
Materialistic Realism
भौतिकवादी यथार्थवाद
भौतिक वस्तुओं के स्वतंत्र अस्तित्व में विश्वास रखने वाला मत।
Materialization
भौतिकीकरण
यूनानी चिन्तन में विशेष रूप से पाइथागोरस के अनुसार मनुष्य की आत्मा जो मूलतः दिव्य है, का भौतिक देह ग्रहण करना।
Material Cause
उपादान - कारण
वह सामग्री जिससे कोई वस्तु उत्पन्न होती है या बनाई जाती है, जैसे घड़े के प्रसंग में मिट्टी।
Material Equivalence
वास्तविक तुल्यता
ऐसे दो कथनों का संबंध जो या तो दोनों सत्य होते हैं या दोनों असत्य।