logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Meta-Metalanguage
अध्यधिभाषा वह भाषा जिसके माध्यम से अधिभाषा का विवेचन किया जाता है।

Metaphysical Division
तात्त्विक विभाजन किसी वस्तु का उसके गुणों में विश्लेषण, जैसे कुनैन की गोली का सूक्ष्मत्व, श्वेतत्व और कटुत्व के गुणों में विश्लेषण। इसको संप्रत्ययात्मक विश्लेषण भी कहा जाता है।

Metaphysical Dualism
तात्विक द्वैतवाद विश्व के आधारभूत दो परस्पर भिन्न और स्वतंत्र द्रव्यों के अस्तित्व में विश्वास, जैसे आत्मा और पुद्गल में।

Metaphysical Essence
तात्विक सार स्कॉलेस्टिक दर्शन में, किसी वस्तु की अनिवार्य विशेषताओं का योग, जिसके आधार पर वह अन्य वस्तुओं से पृथक् की जाती है।

Metaphysical Evil
अतिप्राकृतिक अशुभ, अतिप्राकृतिक अनिष्ट पैट्रिक के अनुसार, शारीरिक (एवं मानसिक) अशुभ तथा नैतिक अशुभ से भिन्न एक तीसरे प्रकार का अशुभ जो विश्व में विद्यमान है : प्राकृतिक प्रकोप, जैसे भूचाल, अकाल, बाढ़ आदि।

Metaphysical Form
तात्त्विक आकार स्कॉलेस्टिक दर्शन में, वस्तु का सारतत्त्व, जैसे 'विवेकशील प्राणी' मानव का है।

Metaphysical Solipsism
तत्त्वमीमांसीय सर्वाहंवाद प्रत्ययवाद का वह रूप जो केवल चिंतन करने वाले की आत्मा को ही संपूर्ण सत्य मानता है और बाह्य जगत् व अन्य आत्माओं को उस आत्मा का प्रत्ययमात्र तथा स्वतंत्र अस्तित्त्व से हीन मानता है।

Metaphysics
तत्त्वमीमांसा दर्शन की वह शाखा जो सत्ता के प्रतीयमान रूप के परे जाकर उसके वास्तविक स्वरूप का विवेचन करती है।

Meta-Science
अधिविज्ञान विज्ञानों का विवेचन करने वाला शास्त्र।

Metempiric
अत्यानुभविक अनुभव के द्वारा सत्यापित न हो सकने वाला; अनुभव से अतीत।


logo