logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Mediate Inference
व्यवहित अनुमान वह अनुमान जिसका निष्कर्ष एक से अधिक आधारवाक्यों पर आश्रित होता है। उदाहरण : सभी मनुष्य मरणशील हैं; राम एक मनुष्य है; ∴ राम मरणशील है।

Mediate Knowledge
व्यवहित ज्ञान वह ज्ञान जो परोक्ष रूप मे प्राप्त होता है, जैसे अनुमानमूलक या साक्ष्य से प्राप्त ज्ञान।

Meliorism
सुधारवाद, उन्नयनवाद वह मत कि विश्व न तो पूर्णतः बुरा है और न पूर्णतः अच्छा है, अपितु उसके अंदर शुभ - अशुभ की मात्रा परिवर्तनशील है, तथा मानव - प्रयत्न से उसको और अधिक श्रेष्ठ या शुभ बनाया जा सकता है।

Mentalism
मनसवाद एक तत्त्वमीमांसीय सिद्धांत जो केवल मन और मानसिक अवस्थाओं को ही वास्तविक मानता है।

Mentalistic Neutralism
मानसवादी तटस्थवाद, मानसवादी अनुभयवाद मनस तथा भौतिक द्रव्य के संबंध के विषय मे ब्राड का वह मत कि चिद्द्रव्य और भौतिक द्रव्य दोनों ही अवास्तविक हैं, पर एक उद्गामी गुण के रूप मे चेतना या मानसिकता वास्तविक है।

Mention Of A Term
पदोल्लेख किसी पद के विषय मे चर्चा करने के लिए (न कि उसके द्वारा व्यक्त वस्तु के विषय में) उसे उद्धरण-चिह्नों के अन्दर रखना; `पदप्रयोग` (use of a term) से इसका अंतर है, जिसमें वस्तु की चर्चा की जाती है।

Merit
पुण्य, श्रेष्ठता कांट के नैतिक सिद्धांत के विशेष संदर्भ में कर्त्ता को प्राप्त होने वाला श्रेय जिसे वह अपनी सहज प्रवृत्तियों से प्रबल संघर्ष करते हुए अर्जित करता है। भारतीय दर्शन में विशेषतया मीमांसकों द्वारा मान्य वे संस्कार-समूह जिन्हें वह अच्छे कर्मों के फलस्वरूप प्राप्त करता है तथा जो उसे स्वर्ग का अधिकारी बनाते हैं।

Meta-Ethics
अधिनीतिशास्त्र आधुनिक विश्लेषणवादी दार्शनिकों के अनुसार, 'मानकीय नीतिशास्त्र' से भिन्न वह शास्त्र जिसमें 'शुभ', 'अशुभ' इत्यादि शब्दों के अर्थ और प्रयोग का विवेचन किया जाता है तथा नैतिक संप्रत्ययों और निर्णयों का विश्लेषण किया जाता है।

Meta-Inquiry
अधिमीमांसा मीमांसा की मीमांसा, अर्थात् शास्त्रों का शास्त्र : दर्शन को अन्य शास्त्रों के स्तर का मानने वाली पुरानी धारणा का खंडन करके यह बताने के लिए प्रयुक्त शब्द कि उसका विवेच्य विषय सारे शास्त्र हैं।

Meta-Language
अधिभाषा, परा भाषा वह भाषा जिसका प्रयोग किसी अन्य भाषा का विवेचन करने के लिए किया जाता है, अर्थात् जिसके प्रतीक किसी अन्य भाषा के प्रतीकों के गुणधर्मों का वर्णन करते हैं, जैसे व्याकरण की भाषा।


logo