logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Material Logic
वस्तुपरक तर्कशास्त्र तर्कशास्त्र का वह रूप जो विचारों की पारस्परिक संगति के साथ - साथ वास्तविकता से संगति को भी अध्ययन का विषय बनाता है।

Material Obversion
वस्तुपरक प्रतिवर्त्तन बेन (Bain) के अनुसार प्रतिवर्त्तन का एक रूप, जिसमें निष्कर्ष के उद्देश्य और विधेय मूल प्रतिज्ञप्ति के उद्देश्य और विधेय के विपरीत या व्याघातक होते हैं, किन्तु प्रतिज्ञाप्ति के गुण में कोई परिवर्तन नहीं होते : जैसे 'युद्ध अशुभ है; ∴शान्ति शुभ है'। यह अनुमान अनुभव तथा ज्ञान पर आधारित होता है न कि प्रतिज्ञाप्तियों के आकार पर।

Material Truth
वस्तुगत सत्यता प्रतिज्ञप्तियों की वह तार्किक विशेषता जो तथ्यों से संगत होने पर उनमें आती है।

Material Implication
शाब्दिक आपादन कोपी (Copi) के अनुसार `यदि - तो -` आकारवाला एक ऐसा कथन जिसका फल - भाग (`तो` वाला अंश) हास्यजनक ढंग से किसी असंभव बात को कहता है और इसलिए जिसका हेतु - भाग (`यदि` वाला अंश) असत्य होता है, जैसे `यदि रावण भला आदमी था तो मैं बंदर का मामा हूँ`। ऐसे कथन में हेतु और फल के मध्य कोई वास्तविक या तार्किक अनिवार्यता का संबंध नहीं होता। उसका उद्देश्य किसी बात का एक हास्यजनक तरीके से निषेध करना मात्र होता है।

Mathematical Induction
गणितीय आगमन अनंत धन - पूर्णांकों के बारे मे कोई निष्कर्ष निकालने के लिये प्रयुक्त इस प्रकार की अनुमान - क्रिया : `0 में गुणधर्म ग है; यदि किसी धन - पूर्णांक अ में गुणधर्म ग है तो उसके अनुक्रमी अ +1 में भी वह गुणधर्म ग है; अतः प्रत्येक धन - पूर्णांक में गुणधर्म ग है।`

Mathematical Intuitionism
गणितीय अंतः - प्रज्ञावाद ब्राउवर (Brouwer), हेटिंग (Heyting) आदि की विचारधारा, जिसने गणित को दर्शन एवं तर्कशास्त्र की अपेक्षा प्राथमिकता दी और इस बात पर बल दिया कि गणितीय संप्रत्ययों तथा अनुमानों का अंतःप्रज्ञा के माध्यम से स्वतः ही स्पष्ट बोध होता है।

Mathematical Logic
तर्कगणित प्रतीकात्मक तर्कशास्त्र, जिसमें साधारण भाषा के दोषों से बचने के लिए प्रतीकों की भाषा और गणितीय संक्रियाओं का उपयोग किया जाता है।

Mathesis Universalis
सार्वभौम गणित लाइब्नित्ज़ द्वारा प्रस्तावित एक प्रतीक-पद्धति जिसका प्रयोजन सभी विज्ञानों की तर्क-प्रक्रियाओं को व्यक्त करने के लिए एक समान और सबके लिए सुबोध आधार प्रदान करना था। लाइब्नित्ज़ के इस प्रस्ताव को आधुनिक प्रतीकात्मक तर्कशास्त्र के विकास में पहला चरण माना जाता है।

Matter
1.भौतिक द्रव्य, पुद्गल : परिमाण, विस्तार, संहतत्व, जड़त्व, आकर्षण, विकर्षण आदि गुणधर्मों से युक्त वह द्रव्य जिससे दृश्य जगत् की वस्तुओं का निर्माण हुआ है। 2. उपादान, वस्तु : वह सामग्री जिससे कोई वस्तु बनाई जाती है (material)। अरस्तू के अनुसार, आकार (from) से भिन्न वह स्थूल और अनियत पदार्थ जिसे आकार प्रदान किया जाता है। कांट के अनुसार, संवेदन की वह वैविध्यपूर्ण सामग्री जो ज्ञानेंद्रियों के माध्यम से मन के सामने प्रस्तुत होती है तथा प्रागनुभविक आकारों (a priori forms) के द्वारा व्यवस्थित की जाती है।

Mechanism
यांत्रिकवाद विश्व, प्रकृति या जीवित प्राणी को यंत्र के समान कुछ सुनिश्चित नियमों के अनुसार स्वतः चालित मानने वाला सिद्धांत। यह विशेष रूप से प्रयोजनवत्ता और संकल्प स्वातंत्रय का विरोधी है।


logo