प्रसन्नता, आनन्द
वह स्थिति जिसमें व्यक्ति कुल मिलाकर अपने जीवन से संतोष का अनुभव करता है या उसे अपने आदर्शों के अनुरूप पाता है।
Hard Data
दृढ़ प्रदत्त
संवेदन में व्याख्या, अर्थबोध इत्यादि मनःकल्पित अंशों को निकाल देने के बाद बचा हुआ सार भूत अंश जिसके बारे में ज्ञाता दृढ़ विश्वास के साथ कह सकता है कि वह बाहर से आया है।
Hard Determinism
दृढ़ नियतत्ववाद
विलियम जेम्स (William James) के द्वारा इस सिद्धांत के लिए प्रयुक्त पद कि मनुष्य और उसके कर्म पूर्णतः कारणों के द्वारा निर्धारित हैं और उसके वश के बिल्कुल बाहर हैं तथा हमारी उत्तरदायित्व और स्वतंत्रता की धारणाएँ एकदम निराधार हैं।
Hasidism
हसीदवाद
यहूदी धर्म के अन्तर्गत एक रहस्यवादी आन्दोलन जिसका उदय पोलैंड में अट्ठारहवीं सताब्दी में हुआ था; तथा तीसरी शताब्दी ई.पू. में स्थापित एक संप्रदाय का सिद्धांत जो यहूदी धर्म में प्रविष्ट यूनानी प्रभावों का विरोधी था।
Hasty Generalization
अविचारित सामान्यीकरण
वह दोषपूर्ण सामान्यीकरण जिसमें पूरी छानबीन किए बिना ही थोड़े-से दृष्टांतों के आधार पर एक सामान्य कथन कर दिया जाता है।
स्वर्ग
देवताओं तथा पुण्यात्माओं का (कल्पित) निवास-स्थान।
Hedonics
सुखशास्त्र
बाल्डविन (Baldwin) के अनुसार, सुख और दुःख की मानसिक अवस्थाओं का, उनके परिवर्तनों और विकास का, अध्ययन करने वाला शास्त्र।
Hedonism
सुखवाद, प्रेयवाद
नीतिशास्त्र में, वह सिद्धांत कि सुख ही एकमात्र शुभ है या सर्वोच्च साध्य है।
Hedonistic Aesthetics
सुखवादी सौन्दर्यमीमांसा
वह सौन्दर्यमीमांसीय सिद्धांत, जिसके अनुसार सौन्दर्य एवं सुख के बीच तादात्म्य संबंध हो। अर्थात् सुख देने वाली वस्तु ही सुन्दर है।