घड़ीसाज़-सिद्धांत
ईश्वर और विश्व के संबंध के बारे में एक सिद्धांत जिसके अनुसार विश्व एक घड़ी के जैसा उपकरण है जिसकी रचना ईश्वर ने अपने किसी प्रयोजन की पूर्ति के लिए की है। यह Carpenter Theory (कारू-सिद्धांत) के नाम से भी प्रसिद्ध है।
Weltanschauung
विश्व-दृष्टि
जीवन, समाज और जगत् की समस्याओं के प्रति किसी दार्शनिक या संप्रदाय-विशेष का जो व्यापक दृष्टिकोण होता है उसके लिए प्रयुक्त जर्मन शब्द।
Whole
साकल्य, अवयवी, अंगी
परस्पर आश्रित अवयवों, खंडों या अंशों वाली वह वस्तु जो उनके योग मात्र से अधिक होती है और जिसकी विशेषताएँ उनकी विशेषताओं के योग मात्र नहीं होतीं।
Will
संकल्प
मनसतत्व का तृतीय घटक जो प्रयोजन पूर्ण क्रियाशीलता से संबद्ध होता है। इस प्रकार अन्य दो घटकों अर्थात् ज्ञान और संवेग से इसका पृथकत्व दर्शाया जाता है।
Will-To-Believe
विश्वासेच्छा
विलियम जेम्स के इस नाम से प्रकाशित एक निबंध के पश्चात् प्रचलित एक पद जो इस बात को प्रकट करता है कि प्रमाण में अपूर्ण होने के बावजूद मनुष्य मात्र की स्वाभिविक प्रवृत्ति विश्वास करने की होती है।
Will-To-Live
जिजीविषा
शोपेनहावर (Schopenhauer) के अनुसार, जीवित रहने की स्वाभाविक प्रवृत्ति जो प्रत्येक प्राणी को आत्मरक्षा के लिए प्रेरित करती है तथा नैतिक बोध, विवेक और बुद्धि इत्यादि के रूप में अभिव्यक्त होती है।
Wisdom
प्रज्ञान, बुद्धिमत्ता
प्राचीन यूनानियों द्वारा प्रथम मुख्य सद्गुण के रूप में स्वीकृत चरित्र की वह सर्वोत्कृष्ट विशेषता जिसमें बुद्धिमत्ता, विद्वता, दूरदर्शिता, विवेक तथा जीवन को सुचारू रूप से चलाने के लिए साध्यों और साधनों का सम्यक् रूप से चुनाव करने की क्षमता का समावेश होता है।
Wish
अभिलाषा
सामान्यतः इच्छा के पर्याय के रूप में प्रयुक्त। परन्तु मैकेंजी के अनुसार, वह इच्छा जो प्रभावशाली हो, जो अन्य इच्छाओं से प्रबल हो।
World Ground
विश्वाधार
जगत् को धारण करने वाली शक्ति अथवा उसका मूल कारण।
World Soul
विश्वात्मा
जिस प्रकार मानव-शरीर के अंदर आत्मा का निवास माना जाता है उसी प्रकार विश्व के अंदर निवास करनेवाली, उसे अनुप्राणित करने वाली तथा उसे व्यवस्थित प्रकार से चलाने वाली सूक्ष्म सत्ता जिसकी कल्पना आदिम समुदायों में तथा प्लेटो इत्यादि अनेक दार्शनिकों में भी पाई जाती है।