धावन-पथ विरोधाभास
जीनो (Zeno) के सुप्रसिद्ध अकिलीज़ (Achilles) विरोधाभास की तरह का वह विरोधाभास कि एक धावन-पथ पर अ से ब तक की दौड़ पूरी करने के लिए दौड़नेवाले को उस दूरी के ½, ¾, इत्यादि अनंत खंडों को पूरा करना पड़ेगा और चूँकि अनंत खंडों की दौड़ किसी सीमित कालावधि में पूरी नहीं की जा सकती इसलिए अ से ब तक की दौड़ को पूरा करना तर्कतः असंभव है।
Radical Empiricism
उत्कट इंद्रियानुभववाद
विलियम जेम्स का सिद्धांत जिसके अनुसारः (1) दार्शनिकों को वाद-विवाद केवल उन्हीं बातों पर करना चाहिए जो इंद्रियानुभव पर आधारित हों; (2) न केवल वस्तुएँ अपितु उनके संबंध भी इंद्रियानुभवगम्य होते हैं; तथा (3) बाह्य जगत् के तत्वों को जोड़ने के लिए किन्हीं मनोबाह्य या अनुभवातीत आलंबनों की आवश्यकता नहीं है।
Radicalism
आमूल परिवर्तनवाद, उत्कटवाद
साधारण, पारंपरिक तथा रूढ़ि से बिल्कुल ही भिन्न बात का समर्थक अथवा बुनियादी या भौतिक सुधार या क्रान्तिकारी परिवर्तन का पक्षपाती मत।
Ramism
रामूवाद
फ्रांसीसी दार्शनिक पीटर रामी (Peter Ramus, 1515-1572) का सिद्धांत, जो कि स्कॉलेस्टिकवाद और अरस्तू का विरोधी और केल्विनवाद का समर्थक था तथा तर्कशास्त्र को वादविद्या का अंग मानता था।
Random Sample
यादृच्छिक नमूना, यादृच्छिक प्रतिदर्श
किसी ढेर से, कहीं से भी अर्थात् अनियमित ढंग से चुना हुआ नमूना।
Range
पंक्ति, श्रेणी
सामान्य रूप से, विभिन्न संदर्भों में क्षेत्र, विस्तार, एक निश्चित सीमा के अन्दर आने-वाली वस्तुओं के वर्ग इत्यादि का सूचक शब्द। विशेषतः, संबंध के संदर्भ में 'converse domain' का पर्याय।
Rapport
सामरस्य, तालमेल
मुख्यतः सम्मोहित व्यक्ति और सम्मोहनकर्त्ता का वह संबंध जो सम्मोहन की सफलता का मूल होता है। सामान्य रूप से, किन्हीं दो व्यक्तियों के मध्य सौहार्द या घनिष्ठता का संबंध।
Rapture
भावसमाधी, परमानंद
आनंदानुभूति की वह उत्कृष्ट और रहस्यमय अवस्था जिसमें आत्मा दिव्य ज्ञान की भूमि में पहुँच जाता है।
Rarefaction
विरलन
द्रव्य के घनीभूत होने के विपरीत वह अवस्था जिसमें उसके अणुओं या कणों के बीच का अवकाश बढ़ जाता है।