तथ्य
वह जो वस्तुतः है, अस्तित्ववान् है, या घटित हुआ या होता है।
Facticity
तथ्यात्मकता
जर्मन अस्तित्ववादी विचारक मार्टिन हाइडेगर (Martin Heidegger) के अनुसार, वह स्थिति जिसमें व्यक्ति स्वयं को अकेला नहीं बल्कि एक दुनिया में पाता है जो पहले से ही मौजूद है और जिसे उसने नहीं बनाया है और जिसमें उसका होना उसकी इच्छा-अनिच्छा पर निर्भर नहीं है।
Factitious Correlation
कृत्रिम सहसंबंध
ऐसा सहसंबंध जिसका आधार स्वाभाविक या वस्तुनिष्ठ न हो।
जैसे : किसी भी भाषा में पाए जाने वाले नामों और वस्तुओं का सहसंबंध।
Factual Content
तथ्यात्मक अन्तर्वस्तु
समकालीन दार्शनिकों के अनुसार ऐसी प्रतिज्ञप्तियाँ जो न तो विश्लेषणात्मक हैं और न स्वतोव्याघाती अपितु जो इन्द्रियों द्वारा सत्यापित की जा सकती हैं।
Factual Correlation
तथ्यात्मक सहसंबंध
कृत्रिम (Factitious) सहसंबंध से भिन्न वह सहसंबंध जिसका आधार वास्तविक या वस्तुनिष्ठ होता है।
Factually Empty
तथ्यतः रिक्त
ऐसा कथन जो ताथ्यिक अन्तर्वस्तु से रिक्त अर्थात् जिसके सत्यापन के लिए इंद्रियानुभव की आवश्यकता न हो, तार्किक इंद्रियानुभववादियों के अनुसार स्वतोव्याघाती और विश्लेषी कथन इस प्रकार के होते हैं।
Factual Meaning
तथ्यात्मक अर्थ
ऐसी प्रतिज्ञप्ति का अर्थ जिसकी सत्यता किसी तथ्य पर निर्भर होती है।
Factual Premise
तथ्यात्मक आधारवाक्य
रसल के अनुसार, वह आधारवाक्य जो अनुमान से प्राप्त नहीं है और किसी ऐसी घटना का कथन करती है जो किसी तिथि विशेष में घटित हुई है।
Fair Bet
निष्पक्ष दाँव
वह शर्त जिससे संबंधित पक्ष और प्रतिपक्ष को होने वाले लाभ और हानि की प्रसंभाव्यताएँ गणित की दृष्टि से बिल्कुल बराबर हों।
Faith
आस्था, मत
किसी सत्ता अथवा विचार में विश्वास, जिसके पक्ष अथवा विपक्ष में यथेष्ट प्रमाण उपलब्ध न हों अथवा जो प्रमाणों से बिल्कुल अतीत हो। जैसे : ईश्वर, अमरत्व, नैतिक, आदर्श इत्यादि।