logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Fallacy Of Ambiguous Minor
द्वयर्थक-पक्ष-दोष, संदिग्ध पक्ष-दोष पक्ष-पद की द्वयर्थकता से युक्ति में उत्पन्न होने वाला दोष। उदाहरण : सभी जलाशय मछलियों के निवास हैं; चश्मा जलाशय है; अतः चश्मा (पहनने का) मछलियों का निवास है।

Fallacy Of Amphiboly (Or Amphilology)
वाक्यछल दोष वह दोष जो किसी शब्द की अनेकार्थकता से नहीं बल्कि वाक्य की भ्रामक रचना के कारण उसमें अनेकार्थकता आने से पैदा होता है। जैसे : `मैं स्वयं को साथियों से भिन्न दिखाने के लिए ऐसे कपड़े नहीं पहनूँगा।`

Fallacy Of Begging The Question
आत्माश्रय दोष देखिए `fallacy of petitio principii`।

Fallacy Of Category Mixing
कोटि-संकरण-दोष एक दोष जो किसी युक्ति में तब पैदा होता है जब उसमें एक कोटि के शब्द को ज्ञात अथवा अज्ञात रूप में एक भिन्न कोटि के शब्द की तरह इस्तेमाल किया गया होता है, अर्थात् जब उसमें एक शब्द कोटि-परिवर्तन के कारण अर्थहीन हो जाता है। उदाहरण : मैं काल की गति को नहीं रोक सकता, अतः मैं बलवान नहीं हूँ। (यहाँ काल को मोटर जैसी गतिमान् वस्तु के रूप में लिया गया है जो कि एक भिन्न कोटि की वस्तु है।)

Fallacy Of Circular Argument
चक्रक-युक्ति दोष आत्माश्रय-दोष का एक जटिल रूप जिसमें एक प्रतिज्ञप्ति एक अन्य प्रतिज्ञप्ति के द्वारा सिद्ध की जाती है और फिर इस अन्य प्रतिज्ञप्ति को सिद्ध करने के लिए पिछली प्रतिज्ञप्ति को आधार बनाया जाता है। उदाहरण :` ईश्वर है क्योंकि धर्मग्रंथ ऐसा कहते हैं।` `पर धर्मग्रंथों की बात क्यों मानी जाए?` `इसलिए कि वे ईश्वर के वचन हैं।`

Fallacy Of Co-Effects
सह-कार्य-दोष एक ही कारण के कार्यों में से एक को अन्य का कारण मान लेने का दोष। जैसे : विद्युत का चमकना, बादल के गर्जन का कारण माना जाता है जबकि विद्युत का चमकना और बादल गर्जन दोनों एक ही कारण के सहकारी हैं।

Fallacy Of Co-Existence
सह-अस्तित्व-दोष साथ-साथ अस्तित्व रखने वाली बातों में कारण-कार्य का संबंध मान लेने का दोष, क्योंकि यह संबंध आनुक्रमिक घटनाओं में होता है। उदाहरण : यदि बिल्ली के रास्ता काटने से कोई दुर्घटना घटित हो जाती है तो सामान्यतः लोग बिल्ली द्वारा रास्ता काटे जाने को दुर्घटना का कारण मान लेते हैं जबकि दोनों के बीच कारण-कार्य संबंध न होकर सह-संबंध मात्र होता है।

Fallacy Of Complex Question
छल प्रश्न दोष यह दोष तब होता है जब प्रतिवादी से ऐसा प्रश्न किया जाता है जिसमें कोई अनुचित मान्यता छिपी रहती है। देखिए fallacy of many questions तथा fallacy of double question (ये सभी एक दोष के नामांतर हैं)। उदाहरणार्थ : यदि कोई व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से प्रश्न करता है कि क्या आपने अपनी पत्नी को पीटना बन्द कर दिया है तो दूसरा व्यक्ति उक्त प्रश्न के उत्तर में न तो `हाँ` कह सकता है और न ही `नहीं` क्योंकि दोनों अवस्थाओं में उसे स्वीकार करना पड़ेगा कि वह अपनी पत्नी को कभी अवश्य पीटता रहा होगा।

Fallacy Of Composition
संग्रह-दोष, संहति-दोष किसी पद को व्यष्टिक अर्थ में ग्रहण करने के बाद उसका समष्टिक अर्थ में प्रयोग करने से उत्पन्न दोष। उदाहरण : प्रत्येक आदमी का सुख उसके लिए शुभ है; इसलिए सभी का सुख सम्पूर्ण समाज के लिए शुभ है। देखिए collective use तथा distributive use।

Fallacy Of Confusing Cause With Effect
कार्य-कारण-विपर्यय-दोष कार्य-कारण के रूप में संबंधित दो घटनाओं में से यह न समझ पाना कि कौन कारण है और कौन कार्य है। जैसे : मुर्गी और अण्डे के संबंध में यह न बता पाना कि मुर्गी अण्डे का कारण है अथवा अण्डा मुर्गी का कारण है।


logo