logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Formal Grounds
आकारिक आधार वैज्ञानिक आगमन के दो आकारिक आधार हैं : प्रकृति की समरूपता का नियम एवं कारणकार्य नियम।

Formal Idealism
आकारिक प्रत्ययवाद कांट का दार्शनिक सिद्धांत, जिसमें देश और काल को 'संवेदनालम्ब के आकार' (forms of sensibility) एवं बुद्धि विकल्पों को 'बोधालम्ब के आकार' (forms of understanding) कहा जाता है। इनके द्वारा प्राप्त संवेदनाओं को व्यवस्थित कर हम ज्ञान के रूप में परिणत करते है। कांट ने इसे अतीन्द्रिय प्रत्ययवाद (transcendental idealism) की संज्ञा दी है।

Formal Intension
आकारिक अभिप्राय मैकेन्जी के अनुसार, वह सिद्धांत या आदर्श जिससे प्रेरित होकर कोई व्यक्ति एक काम करने को उद्यत होता है। दो व्यक्ति एक सरकार को उखाड़ने का प्रयत्न कर सकते हैं पर शायद इसलिए कि एक उसे बहुत ही रूढ़िवादी समझता है; और दूसरा बहुत ही प्रगतिशील।

Formalism
आकारवाद 1. नीतिशास्त्र में, कांट के बुद्धिवाद के लिये प्रयुक्त शब्द जिसमें, उसके नीतिशास्त्र के विरूद्ध आकारवाद का आक्षेप लगाया जाता है। इसे नैतिक आकारवाद (ethical formalism) की संज्ञा भी दी जाती है। 2. सौन्दर्यशास्त्र के संदर्भ में, जब वस्तु की अपेक्षा आकार पर अधिक बल दिया जाता है, उसे भी आकारवाद की संज्ञा दी जाती है।

Formalizability
आकार निर्धार्यता प्रतीकात्मक तर्कशास्त्र में, सूत्रों (तार्किक अचरों और चरों से युक्त आकारों) के रूप में प्रस्तुत किए जाने या रखे जा सकने की क्षमता।

Formal Logic
आकारिक तर्कशास्त्र तर्कशास्त्र का वह प्रकार जो तर्क के आकार तक ही स्वयं को सीमित रखता है, उसकी विषय वस्तु से कोई संबंध नहीं रखता।

Formal Truth
आकारिक सत्यता प्रतिज्ञप्तियों या विचारों का वह गुण जो उनके स्वसंगत होने से, उनमें स्वतोव्याघात का अभाव होने से, अथवा उनके विशुद्ध तार्किक नियमों का अनुसरण करने से आता है।

Form Criticism
मूलानुसंधान-आलोचना बाइबिल-आलोचना की एक प्रणाली जिसका प्रयोजन बाइबिल के अंशों का साहित्यिक प्ररूपों के अनुसार वर्गीकरण (जैसे : प्रेम-काव्य, नीतिकथा, आख्यान इत्यादि में) है तथा जो प्रत्येक प्ररूप के मूल रूप को निर्धारित करने के लिए मौखिक परम्परा के आदिकाल में पहुँचने का प्रयास करती है।

Fortitude
धीरता प्लेटो सम्मत चार मुख्य सद्गुणों में से एक। साहस का वह रूप जो व्यक्ति को विचलित हुए बिना कष्टों का सामना करने की शक्ति देता है तथा संकट की अवस्था में भी उसका मानसिक संतुलन बनाए रखता है।

Four-Valued Logic
चतुर्मूल्यक तर्कशास्त्र वह तार्किक पद्धति जिसमें प्रत्येक सूत्र के दो पारंपरिक सत्यता मूल्यों के स्थान पर चार सत्यता-मूल्य संभव माने गए हैं।


logo