logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Fallacy Of Illicit Minor
अवैध-लघु पद-दोष वह दोष तब होता है जब पक्ष-पद निष्कर्ष में व्याप्त होता है, पर पक्ष-आधारवाक्य में व्याप्त नहीं होता। जैसे : `कोई आदमी चार पैरों वाला नहीं है; सभी आदमी प्राणी हैं; अतः कोई प्राणी चार पैरों वाला नहीं है।`

Fallacy Of Initial Predication
आदि-विधेयन-दोष किसी वस्तु की किसी सुपरिचित विशेषता को अथवा जो विशेषता उसमें अन्यों से पहले दिखाई दे उसे उसकी परिभाषा या उसकी प्रकृति मान लेने का दोष।

Fallacy Of Insufficient Evidence
अपर्याप्त प्रमाण-दोष, अपर्याप्त साक्ष्य-दोष तार्किक दृष्टि से प्रमाण अथवा साक्ष्य के अपर्याप्त होने के बावजूद उनसे किसी निश्चित निष्कर्ष को निगमित करने का दोष।

Fallacy Of Irrelevance
अप्रासंगिकता-दोष आवश्यक बात को सिद्ध या असिद्ध करने की अपेक्षा किसी असंबद्ध बात को सिद्ध या असिद्ध करना।

Fallacy Of Irrelevant Conclusion
प्रतिज्ञांतर-सिद्धि-दोष यह दोष तब होता है जब सिद्ध कुछ करना होता है और प्राप्त होता है उससे बिल्कुल ही असंबद्ध निष्कर्ष। देखिए `fallacy of ignoratio elenchi`।

Fallacy Of Many Questions
बहुप्रश्न-दोष प्रतिवादी से एक ऐसा प्रश्न पूछना जिसमें एक से अधिक प्रश्न छिपे हों, जिनका अलग-अलग उत्तर माँगना ही उचित होता है, अथवा जिसमें कोई ऐसा कथन छिपा होता है जिसकी स्वीकृति प्रतिवादी के पक्ष के लिए घातक होती है पर जिसका उत्तर वह उसे स्वीकार किए बिना नहीं दे सकता।

Fallacy Of Misplaced Concreteness
भ्रान्तमूर्तता-दोष जो अमूर्त या अपाकृष्ट है उसे मूर्त मान लेने के दोष के लिए ह्वाइटहेड द्वारा प्रयुक्त पद। तदनुसार साधारण जनों के दिक् और काल के संप्रत्यय में यह दोष है।

Fallacy Of Negative Premises
निषेधात्मक आधार-दोष जब दो निषेधात्मक आधारवाक्यों से निष्कर्ष को निगमित करने का प्रयास किया जाता है तो यह दोष उत्पन्न होता है।

Fallacy Of Non Causa Pro Causa
अकारण-कारण-दोष किसी कार्य का वास्तविक कारण न होते हुए भी किसी घटना विशेष को उसका कारण मान लेना, अकारण कारण दोष कहलाता है।

Fallacy Of Non Sequitur
नानुमिति-दोष वह दोषपूर्ण युक्ति जिसमें निष्कर्ष आधारवाक्यों से बिल्कुल असंबद्ध होने के कारण निगमित ही न होता हो।


logo