logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Faksoko
फाक्सोको तर्कशास्त्र में, साक्षात् आकृत्यंतरण के लिए न्यायवाक्य में द्वितीय आकृति के वैध विन्यास `बारोचो` के लिए प्रयुक्त वैकल्पिक नाम। देखिए `baroco`

Fallacy
तर्कदोष, युक्ति-दोष तर्क में होने वाला कोई दोष, विशेषतः ऐसे तर्क में जो ऊपर से निर्दोष प्रतीत होता है अथवा, कोई भी दोष जो तर्क की सहायक प्रक्रियाओं के किसी नियम के उल्लंघन से पैदा होता है। जैसे : परिभाषा, हेत्वानुमान इत्यादि में आने वाला दोष।

Fallacy Extra Dictionem
शब्देतर दोष अरस्तू के वर्गीकरण के अनुसार, वह दोष जो युक्ति में भाषा या शब्दों की अनेकार्थकता से नहीं आता। जैसे : अव्याप्त हेतु-दोष।

Fallacy In Dictione
शैली-दोष अरस्तू के वर्गीकरण के अनुसार, वह जो युक्ति में भाषा या शब्दों की अनेकार्थकता के कारण उत्पन्न होता है। जैसे : पदाघात-दोष (fallacy of accent) या द्वयार्थक-हेतु दोष (fallacy of ambiguous middle)।

Fallacy Of Absolute Priority
निरपेक्ष-प्राथमिकता दोष वह मिथ्या धारणा कि प्रत्येक घटना-क्रम में पूर्ववर्ती-परवर्ती का संबंध निरपेक्ष है, अर्थात् जो पूर्ववर्ती है वह परवर्ती नहीं हो सकता। जैसे : यदि अज्ञान गरीबी का पूर्ववर्ती है तो गरीबी अज्ञान का पूर्ववर्ती नहीं हो सकती।

Fallacy Of Accent
पदाघात-दोष, स्वराघात-दोष वाक्य में गलत शब्दों के ऊपर बल देने से उत्पन्न होने वाला दोष। जैसे ; `तुम अपने पड़ोसी के विरूद्ध झूठी गवाही नहीं दोगे`, इस वाक्य में `पड़ोसी` के ऊपर जोर देने से यह अर्थ निकलता है कि जो पड़ोसी नहीं है उसके विरूद्ध झूठी गवाही दी जा सकती है, जो की मूल वाक्य की दोषपूर्ण व्याख्या होगी।

Fallacy Of Accident
उपलक्षण-दोष, उपाधि-दोष यह दोष तब होता है जब किसी सामान्य रूप से सत्य कथन को किन्हीं आकस्मिक या विशिष्ट परिस्थितियों में भी सत्य मान लिया जाता है। उदाहरण : पानी तरल होता है; बर्ष पानी है; इसलिए बर्फ तरल है। [`fallacy of converse accident` से भेद करने के लिए इसे `direct fallacy of accident` भी कहते है।]

Fallacy Of Affirming The Consequent
फलवाक्य-विधान-दोष पक्ष-आधारवाक्य में फलवाक्य का विधान करके निष्कर्ष में हेतुवाक्य का विधान करने का दोष। जैसे : `यदि अ है तो ब है; ब है अतः अ है, 'या' यदि कोई राजस्थानी है तो वह भारतीय है; अप्पास्वामी भारतीय है इसीलिए वह राजस्थानी है`।

Fallacy Of Ambiguous Major
द्वयर्थक-साध्य-दोष, संदिग्ध साध्य-दोष साध्य-पद की द्वयर्थकता से युक्ति में उत्पन्न होने वाला दोष। उदाहरण : कन्नोज में रहने वाले कनौजिया हैं; रामसिंह क्षत्री कन्नौज का रहने वाला है; अतः रामसिंह क्षत्री कनौजिया (ब्राह्मण) है।

Fallacy Of Ambiguous Middle
द्वयर्थक-हेतु-दोष, संदिग्ध हेतु-दोष हेतु-पद की द्वयर्थकता से युक्ति में उत्पन्न होने वाला दोष। उदाहरण : सभी द्विज जनेऊ पहनते हैं; सभी पक्षी द्विज हैं; अतः, सभी पक्षी जनेऊ पहनते हैं।


logo