logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Criminal Justice
आपराधिक-दंड-न्याय अपराध क्षेत्र में दंड संबंधी न्याय।

Criteriology
ज्ञान-निकष-मीमांसा ज्ञान की प्रामाणिकता के उचित मानदंडों या कसौटियों के निर्धारण से संबंधित अध्ययन।

Criterion
निकष, कसौटी ज्ञान-मूल्य और सत् की प्रामाणिकता के निर्धारक सिद्धांत।

Critical Judgement
समीक्षात्मक निर्णय तथ्यपरक निर्णय से भिन्न ऐसे निर्णय जो पदार्थ का मूल्यात्मक विवेचन करते हैं।

Critical Monism
समीक्षात्मक एकतत्त्ववाद तत्त्व-मीमांसा, ज्ञान-मीमांसा या मूल्य-मीमांसा के क्षेत्र में वह सिद्धांत जिसके अनुसार परम तत्त्व अनेक न होकर एक अद्वैत तत्त्व है।

Critical Personalism
समीक्षात्मक व्यक्तिवाद विलियम स्टर्न का मत जिसके अनुसार परमसत् व्यक्तित्त्वपूर्ण जीवन्त सत्ता है।

Critical Philosophy
1. समीक्षा दर्शन : कांट के दर्शन को कहते हैं, जिसमें बुद्धिवाद और अनुभववाद में समन्वय स्थापित किया जाता है। 2. समीक्षात्मक : दर्शन का वह प्रकार जो संप्रत्ययों की तार्किक विवेचना को ही मुख्य कार्य मानता है जो परिकल्पनात्मक दर्शन (speculative philosophy) के विपरीत है।

Critical Realism
समीक्षात्मक यथार्थवाद ज्ञानमीमांसा का वह सिद्धांत जिसके अनुसार विषय वस्तु का अस्तित्व ज्ञाता के अस्तित्त्व से स्वतंत्र होता है किंतु ज्ञाता को उसका ज्ञान अपरोक्ष न होकर केवल परोक्ष ही होता हैं। लॉक का दर्शन अथवा ड्रेक (Drake), लव जॉय (Love Joy) इत्यादि अमेरिकी वस्तुवादियों ने इस सिद्धांत का प्रतिपादन किया है।

Criticism
समीक्षावाद कांट की ज्ञानमीमांसा में प्रयुक्त-पद। बुद्धिवाद तथा अनुभववाद के दोषों से बचने के लिये ज्ञान के स्वरूप एवं उसकी सीमाओं का परीक्षण।

Critique
मीमांसा (समीक्षा) आलोचनात्मक परीक्षा या जाँच-पड़ताल; विशेषतः कांट के तीन प्रसिद्ध ग्रन्थों का बोधक-शब्द।


logo