संज्ञानार्थ, संज्ञानात्मक अर्थ
वाक्य के दो प्रकार के अर्थों में से एक। यह अर्थ तब होता है जब वाक्य कोई ऐसी बात बताता है जो सत्य या असत्य हो। (दूसरा अर्थ emotive meaning है।)
Cognitive Question
संज्ञानार्थक प्रश्न
तथ्यों के बारे में जिज्ञासा प्रकट करने वाला प्रश्न।
Cognitive Sentence
संज्ञानात्मक वाक्य
ऐसा वाक्य जो संज्ञानात्मक अर्थ रखता हो।
Cognoscendum
संज्ञेय
संज्ञान का विषय।
Coherence
संसक्तता
प्रतिज्ञप्तियों का इस प्रकार संबंधित होना कि प्रत्येक अन्यों की सत्यता की संपुष्टि करने वाली हो।
Coherence Theory
संसक्तता-सिद्धांत
एक ज्ञानमीमांसीय सिद्धांत जो सत्यता को मुख्यतः प्रतिज्ञप्तियों के एक विशाल संगतिपूर्ण तंत्र का गुण मानता है और ऐसे तंत्र की किसी एक प्रतिज्ञप्ति की सत्यता को एक व्युत्पन्न गुण मानता है।
Co-Implicant
सहापादक
यदि प फ को आपादित करता है और फ प को आपादित करता है तो इनमें से एक दूसरे का `सहापादक` है।
Co-Implication
सहापादन
दो ऐसी प्रतिज्ञप्तियों का संबंध जो एक दूसरी को आपादित करती हैं।
Co-Inadequate
सह-अपर्याप्त
यदि क और ख दो ऐसे वर्ग हैं जो पूरे विषय-क्षेत्र का निराकरण नहीं करते, तो क और ख दोनों उस विषय-क्षेत्र की दृष्टि से 'सह-अपर्याप्त' होते हैं।
Coincidence
सहघटन
दो ऐसी घटनाओं का एक साथ घटना जिनका एक-दूसरे से कोई निश्चित कारण-कार्य-संबंध ज्ञात न हो।