सामान्य अन्वितार्थ
मध्ययुगीन तर्कशास्त्रियों द्वारा स्वीकृत आकारिक अनुमान का एक प्रकार, जो स्वीकारात्मक सामान्य पदों पर आधारित होता है।
Common Syllogism
सामान्य न्यायवाक्य
ऐसी न्याय रचना जो जन सामान्य के तर्क पर आधारित होती है। उदाहरण : `जहाँ-जहाँ धुआँ है वहाँ-वहाँ आग है।`
Communicatio Idiomatum
गुण संचारण
1. शाब्दिक अर्थ में, किसी गुण या गुणों का एक से दूसरे में पहुँच जाना।
2. एक ईसाई सिद्धांत के अनुसार, ईश्वर के द्वारा ईसा को अपना गुण प्रदान करना।
Communication
संज्ञापन, संप्रेषण
प्रतीकों या निश्चित संकेतों के द्वारा विचारों, कल्पनाओं तथा संवेदनों का व्यक्तियों के आपस में आदान-प्रदान।
Communion
सायुज्य, समागम
विभिन्न धर्मों में ईश्वर और जीवात्माओं का समागम।
Comparative Concept
तुलनात्मक संप्रत्यय
वे संप्रत्यय जिनके बीच तुलना की जाती है। जैसे : `उससे अधिक`, `उससे कम` आदि।
Comparative Method
तुलनात्मक प्रणाली
वह प्रणाली जो तुलना करती है।
Comparative Religion
तुलनात्मक धर्ममीमांसा
विश्व में जितने धर्म हुए हैं उनके उद्भव, विकास और पारस्परिक संबंधों इत्यादि का तुलनात्मक अध्ययन करने वाला शास्त्र।
Compassion
अनुकंपा, करूणा
नैतिक दृष्टि से उत्कृष्ट एक संवेग जिसमें दूसरे के दुःख-दर्द को समझना, उसके-जैसा अनुभव करना और उसकी सहायता के लिए प्रेरित होना सम्मिलित है।