logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Commandment
धर्मादेश विशेष रूप से, ईसा के द्वारा दिए गए दस धार्मिक आदेशों में से एक।

Commensurability Of Values
मूल्यों की संमेयता, मूल्यों की तुलनीयता मूल्यों की यह विशेषता कि उनकी एक दूसरे से तुलना की जा सकती है और इस आधार पर उनमें उच्च और निम्न का भेद किया जा सकता है।

Commensurate Terms
सम्मेय पद, समानुपातिक पद तर्कशास्त्र में, दो ऐसे पद जिनमें से प्रत्येक उन सभी वस्तुओं पर लागू होता है जिन पर दूसरा लागू होता है, `जैसे समबाहु त्रिभुज` और `समानकोणिक त्रिभुज`।

Commentary Proposition
टीका-प्रतिज्ञप्ति जॉनसन के अनुसार यह वह प्रतिज्ञप्ति है जो किसी विशेष अथवा सामान्य व्यक्ति या वस्तु के विषय में एक सामान्य टिप्पणी करती है।

Common Consent Argument
सामान्य प्रतिपत्तिक युक्ति ईश्वर के अस्तित्व को सिद्ध करने के लिए दी गई युक्ति। इसके अनुसार जन-साधारण ईश्वर की सत्ता में विश्वास करते हैं अतः ईश्वर की सत्ता है।

Common Good
सामान्य हित, सामान्य शुभ सभी लोगों का हित।

Common Sense
सामान्य बुद्धि, सहज बुद्धि वह बोध जिसकी प्रत्याशा किसी विषय का विशेष ज्ञान प्राप्त किए बिना प्रत्येक सामान्य व्यक्ति से की जाती हैः व्यक्ति को ऐसा बोध कराने वाली शक्ति।

Common-Sense Morality
सामान्य बुद्धि नीति उचित-अनुचित की सामान्य-बुद्धि पर आश्रित धारणाएँ।

Common-Sense Philosophy
सामान्य बुद्धि दर्शन जिसे सर्व-सामान्य के द्वारा प्रयोग में लाया जाता है। जी. ई. मूर ने अपने दर्शन में इस मत की विशेष व्याख्या की है।

Common-Sense Realism
सामान्य बुद्धि-यथार्थवाद वह सिद्धांत जिसके अनुसार जन-साधारण का यह विश्वास है कि ज्ञेय वस्तुओं का ज्ञाता से स्वतंत्र अस्तित्व है। थामस रीड ने लॉक के सिद्धांत के विरोध में इसका समर्थन किया है।


logo