चर्च परिषद्वाद
ईसाई धर्म में एक सिद्धांत जो धार्मिक मामलों में पोप के बजाय एक प्रतिनिध्यात्मक चर्च-परिषद् को सर्वोच्च सत्ता मानता है।
Conclusion
निष्कर्ष
वह प्रतिज्ञप्ति जो अनुमान की प्रक्रिया के फलस्वरूप प्राप्त होती है।
Conclusion Indicator
निष्कर्ष-सूचक (शब्द)
निष्कर्ष का बोधक शब्द, जैसे `अतः`।
Concomitance
1. सहचार, सहगामिता : दो घटनाओं का युगपद घटित होना।
2. व्याप्ति : दो वस्तुओं का एकांतिक अनुपाधिक, अव्याभिचारी संबंध। जैसे- धूम्र और अग्नि का संबंध।
Concomitant Variation
सहपरिवर्तन
दो घटनाओं के बीच युगपद अनुलोम अथवा युगपद प्रतिलोम परिवर्तन होना। उदाहरण के लिए- तापक्रम एवं थर्मामीटर में पारे की ऊँचाई के बीच अनुलोम परिवर्तन अथवा दबाव एवं आयतन के बीच प्रतिलोम परिवर्तन।
Concrete
मूर्त
सामान्य और अमूर्त के विपरीत अर्थ का द्योतक विशेषण शब्द। उदाहरण के लिए - समकोण त्रिभुज अथवा कोई भी विशिष्ट रंग जैसे 'हरा'।
Concrete Term
मूर्त पद
तर्कशास्त्र में, वस्तु का बोधक पद, जैसे `मनुष्य`।
Concrete Universal
मूर्त सामान्य
पाश्चात्य दर्शन में एक अवधारण, जिसके अनुसार संसार की सभी वस्तुएँ सामान्य एवं विशेष दोनों का समुत्तय हैं। इसी प्रकार परम तत्त्व वह 'महा सामान्य' है जो संसार के सभी विशेषों को सामंजस्य रूप में अपने भीतर समाहित करता है। (हेगेल, ब्रैडले आदि)
Concretism
मूर्तवाद
पौलैंड के दार्शनिक कोटारबिन्सकी (Kotarbinski) का मत कि केवल मूर्त वस्तुएँ ही अस्तित्त्ववान हैं तथा अमूर्त वस्तुएँ द्रव्य रूप में अस्तित्त्ववान न होकर केवल गुण रूप में ही विद्यमान हो सकती हैं। प्लेटों के विपरीत एरिस्टॉटल का यही मत था।
Concretum
मूर्त
कोई वस्तु जो मूर्त हो, विशेष हो तथा अनुभवगम्य हो। abstractum का विपरीतार्थक संज्ञाशब्द।