logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Consequence Theory
फलपरक सिद्धांत नीतिशास्त्र के सिद्धांतों में से एक, जिसके अनुसार किसी कर्म की नैतिकता अथवा अनैतिकता उससे उत्पन्न परिणाणों पर आधारित है। सुखवाद इसका एक रूप है।

Consequent
फलवाक्य अनुवर्ती हेतुफलात्मक प्रतिज्ञप्ति `यदि क तो ख` का `तो` वाला भाग जो `यदि` वाले भाग का परिणाम होता है। देखिए antecedent

Consequentia
सत्यफलवत् (प्रतिज्ञप्ति) मध्ययुगीन तर्कशास्त्रियों द्वारा सत्य हेतु फलात्म प्रतिज्ञप्ति को दिया गया नाम।

Conservation Of Value
मूल्य-संरक्षण नैतिक एवं आध्यात्मिक मूल्य उसी प्रकार अक्षुण्ण होते हैं, जिस प्रकार विज्ञान का ऊर्जा संरक्षण सिद्धांत (हॉफडिंग)।

Conservation Theory
स्थिर परिमाण-सिद्धांत, संरक्षण सिद्धांत विज्ञान में एक सिद्धांत जिसके अनुसार ऊर्जा का कुल परिमाण विश्व में समान या स्थिर बना रहता है।

Conservatism
रूढ़ीवाद, रूढ़ीवादिता परम्परागत आचार-विचार को ही सत्य मानने वाला तथा उससे भिन्न आचार-विचार को अग्राह्य मानने वाला मत, अथवा ऐसी मनोवृत्ति।

Conservative
रूढ़िवादी उपर्युक्त मत या मनोवृत्ति वाला व्यक्ति।

Consilia Evangelica (Evangelical Counsels)
शुभसंदेशीय परामर्श नैतिक पूर्णता की प्राप्ति के वे साधन जो इंजील में (उसके 'गोस्पेल' या 'शुभसंदेश' नामक भाग में) बताए गए हैं। वे हैं : अकिंचनता, ब्रह्मचर्य और आज्ञाकारिता।

Consilience Of Inductions
आगमन-संप्लुति ह्वेवेल (Whewell) के अनुसार, किसी उपयुक्त प्राक्कल्पना की यह विशेषता कि विचाराधीन तथ्यों की व्याख्या करने के अतिरिक्त वह अप्रत्याशित रूप से अन्य तथ्यों की भी व्याख्या कर देती है।

Consistency
संगति उन विचारों या प्रतिज्ञप्तियों की विशेषता जो व्याघात या तार्किक विरोध से रहित होती है।


logo