सहव्यावर्तक, अन्योन्यव्यावर्तक
ऐसी दो प्रतिज्ञप्तियाँ जो परस्पर व्यावर्तक हों।
Co-Exhaustive
सहसर्वसमावेशी
ऐसे दो वर्गों, प और फ, के लिए प्रयुक्त जो मिलकर समस्त विचाराधीन क्षेत्र का निराकरण कर देते हैं : `प्रत्येक वस्तु या तो प है या फ` की सत्यता का यही आधार बनता है।
Co-Existence
सह-अस्तित्व
दो वस्तुओं का एक साथ अस्तित्ववान होना।
Co-Extensive
सह-विस्तृत
देश एवं काल में समान विस्तार रखने वाली (वस्तुएँ)।
Co-Externals
सहबाह्यक
ऐसे दो वर्ग कि पहले वर्ग का एक भी सदस्य दूसरे वर्ग का सदस्य न हो और दूसरे वर्ग का एक भी सदस्य पहले वर्ग का सदस्य न हो।
Cogitatio
चिंतन
स्पिनोज़ा (Spinoza) के अनुसार, ईश्वर के दो गुणों में से एक जो बुद्धि के द्वारा ग्राहय है।
Cogitative Substance
चिंतक द्रव्य
देकार्त (Descartes) के अनुसार, वह द्रव्य जिसमें चिंतन की शक्ति हो।
Cogito Ergo Sum
चिन्तये अतोऽस्मि
देकार्त (Descartes) की एक सुप्रसिद्ध उक्ति (`मैं सोचता हूँ, अतः मैं हूँ`) जिसका उद्देश्य चिंतन मात्र से आत्मा का अस्तित्व सिद्ध करना था।
Cognate Species (=Coordinate)
सजातीय उपजाति
तर्कशास्त्र में एक ही जाति (genus) के अंतर्गत आनेवाली उपजातियों में से एक।